ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में कोढ़ा गिरोह के पांच शातिरों पर चार्जशीट दायर, कारोबारी से की थी 8 लाख की लूट - Loot In Muzaffarpur

Loot In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के पांच शातिरों पर चार्जशीट दायर की गई है. पुलिस स्पीडी ट्रायल से सभी बदमाशों को सजा दिलाने की कवायद में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 4:19 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट में मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े कटिहार के कोढ़ा गिरोह के पांच शातिरों पर चार्जशीट दायर किया गया है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है. आगे स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी. बता दें कि पिछले साल अगस्त में भगवानपुर इलाके में किराना कारोबारी से आठ लाख लूट की गई थी. घटना के 12 घंटे के भीतर सदर थाने की पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

लॉज में रहते थे लुटेरे: सभी बदमाश कांटी के एक लॉज में रहते थे, इनके ठिकाने से लूट के आठ लाख रुपये भी बरामद किए गए थे. साथ ही दो नंबर प्लेट, 14 कीपैड मोबाइल, सात टच स्क्रीन मोबाइल, 30 पीस स्मैक की पुड़िया, घटना के समय पहने कपड़े, पांच बाइक, पांच फर्जी आधार व वोटर कार्ड, तीन बाइक का ताला तोड़ने वाला उपकरण व चार मास्टर चाबी भी जब्त किया गया था.

कटिहार का है ये गिरोह: इन सभी की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के जुराबगंज गांव के रविंद्र कुमार, संजय कुमार, आकूब सिंह, नागेंद्र कुमार व गोपाल यादव के रूप में हुई थी. पूछताछ में पता चला कि इन सभी के द्वारा विभिन्न जगहों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. कटिहार पुलिस से संपर्क कर इनके पूर्व का भी रिकार्ड खंगाला गया, इसके बाद केस डायरी में सभी का उल्लेख कर चार्जशीट दायर किया गया.

कार्रवाई में जुटी पुलिस: सदर थाने की पुलिस का कहना है कि "कटिहार के कोढ़ा गिरोह से जुड़े तीन अन्य बदमाशों को भी पिछले सप्ताह पकड़ा गया है. उसके खिलाफ भी पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है. उन सभी के विरुद्ध भी जल्द ही चार्जशीट दायर कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट में मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े कटिहार के कोढ़ा गिरोह के पांच शातिरों पर चार्जशीट दायर किया गया है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है. आगे स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी. बता दें कि पिछले साल अगस्त में भगवानपुर इलाके में किराना कारोबारी से आठ लाख लूट की गई थी. घटना के 12 घंटे के भीतर सदर थाने की पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

लॉज में रहते थे लुटेरे: सभी बदमाश कांटी के एक लॉज में रहते थे, इनके ठिकाने से लूट के आठ लाख रुपये भी बरामद किए गए थे. साथ ही दो नंबर प्लेट, 14 कीपैड मोबाइल, सात टच स्क्रीन मोबाइल, 30 पीस स्मैक की पुड़िया, घटना के समय पहने कपड़े, पांच बाइक, पांच फर्जी आधार व वोटर कार्ड, तीन बाइक का ताला तोड़ने वाला उपकरण व चार मास्टर चाबी भी जब्त किया गया था.

कटिहार का है ये गिरोह: इन सभी की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के जुराबगंज गांव के रविंद्र कुमार, संजय कुमार, आकूब सिंह, नागेंद्र कुमार व गोपाल यादव के रूप में हुई थी. पूछताछ में पता चला कि इन सभी के द्वारा विभिन्न जगहों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. कटिहार पुलिस से संपर्क कर इनके पूर्व का भी रिकार्ड खंगाला गया, इसके बाद केस डायरी में सभी का उल्लेख कर चार्जशीट दायर किया गया.

कार्रवाई में जुटी पुलिस: सदर थाने की पुलिस का कहना है कि "कटिहार के कोढ़ा गिरोह से जुड़े तीन अन्य बदमाशों को भी पिछले सप्ताह पकड़ा गया है. उसके खिलाफ भी पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है. उन सभी के विरुद्ध भी जल्द ही चार्जशीट दायर कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढे़ंः

बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस

मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक में दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.