ETV Bharat / state

'अब्बा जान' वाले बयान पर मुश्किल में CM योगी, सीजेएम कोर्ट ने स्वीकारा परिवाद, अब होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश में एक सभा के दौरान दिया गया 'अब्बाजान' वाला बयान सीएम योगी की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इसे लेकर मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में दायर परिवाद को सीजेएम ने स्वीकार कर लिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 1:08 AM IST

मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) मामले को लेकर आज व्यवहार न्यायालय में सुनवाई हुई. जिसके बाद सीजेएम ने परिवाद(complaint) स्वीकार कर लिया है. अगली तारीख को मामले की सुनवाई सीजेएम खुद करेंगे. इसके साथ ही इस मामले में परिवादी और गवाहों का बयान भी लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बिहार : 'अब्बा जान' बयान पर मुश्किल में योगी आदित्यनाथ, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

दरअसल उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक धर्म विशेष को लेकर 'अब्बाजान' कहते हुए कटाक्ष किया था. जिससे आहत होकर बीते 13 सितम्बर को मुजफ्फरपुर कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने उनके खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था.

तमन्ना हाशमी ने बताया कि बीते दिनों कोर्ट में अब्बाजान वाली बात को लेकर परिवाद दायर किया था. जिसे सीजेएम ने स्वीकार कर लिया है. परिवाद दायर करने के बाद मुझे फोन पर जान से मारने कि धमकियां भी दी जा रही हैं. इसके संबंध में अहियापुर थाना में आवेदन भी दिया है. आज न्यायलय में भी हमने सुरक्षा कि गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः CM योगी पर मुकदमा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुछ महिने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. खासकर दलित और मुसलिम वोट बैंक को साधने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच एक सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए 'अब्बाजान' शब्द का प्रयोग किया था. जिसके बाद मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ एक खास समुदाय पर कटाक्ष करने को लेकर मामला दर्ज हुआ. ऐसा माना जा रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मुश्किलें बढ़ सकती है.

मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) मामले को लेकर आज व्यवहार न्यायालय में सुनवाई हुई. जिसके बाद सीजेएम ने परिवाद(complaint) स्वीकार कर लिया है. अगली तारीख को मामले की सुनवाई सीजेएम खुद करेंगे. इसके साथ ही इस मामले में परिवादी और गवाहों का बयान भी लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बिहार : 'अब्बा जान' बयान पर मुश्किल में योगी आदित्यनाथ, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

दरअसल उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक धर्म विशेष को लेकर 'अब्बाजान' कहते हुए कटाक्ष किया था. जिससे आहत होकर बीते 13 सितम्बर को मुजफ्फरपुर कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने उनके खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था.

तमन्ना हाशमी ने बताया कि बीते दिनों कोर्ट में अब्बाजान वाली बात को लेकर परिवाद दायर किया था. जिसे सीजेएम ने स्वीकार कर लिया है. परिवाद दायर करने के बाद मुझे फोन पर जान से मारने कि धमकियां भी दी जा रही हैं. इसके संबंध में अहियापुर थाना में आवेदन भी दिया है. आज न्यायलय में भी हमने सुरक्षा कि गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः CM योगी पर मुकदमा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुछ महिने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. खासकर दलित और मुसलिम वोट बैंक को साधने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच एक सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए 'अब्बाजान' शब्द का प्रयोग किया था. जिसके बाद मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ एक खास समुदाय पर कटाक्ष करने को लेकर मामला दर्ज हुआ. ऐसा माना जा रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 1:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.