मुजफ्फरपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिव सेना नेता संजय राउत के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. जिसकी सुनवाई 17 सितंबर को होगी.
जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार महिलाओं का अपमान कर रही है. कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में न्याय के लिए आगे आई और बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई का खुलासा की. इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार जान बूझकर उनको मानसिक रूप से पेरशान कर रही है.
कंगना के दफ्तर में हुई थी तोड़-फोड़
एम राजू नैयर ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने कंगना के साथ गाली-गलोज की और उसे जान से मारने की धमकी दी. उन लोगों ने कंगना को खुलेआम महाराष्ट्र छोड़ने को कहा है. कंगना के दफ्तर को भी तहस-नहस कर दिया गया. इस पूरे प्रकरण से आहत होकर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया हूं.