मुजफ्फरपुर: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया है. परिवाद में कौन बनेगा करोड़पति शो में हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. पूर्वांचल राज्य हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद किशोर पराशर ने परिवाद दर्ज कराया है.
सात लोगों के खिलाफ केस
कौन बनेगा करोड़पति शो के होस्ट अमिताभ बच्चन, निर्देशक राहुल वर्मा, अरूण शेष कुमार, चेयरमैन ऑफ द बोर्ड इंटरटेनमेंट टेलीविजन मंजीत सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सोनी इंटरटेंमेंट टेलीविजन एनपी सिंह, सोनी इंटरनेशनल टेलीविजन के मालिक और बैजवारा विल्सन को आरोपी बनाया है.
'हिंदूओं की भावनाएं हुई आहत'
चंद्रकिशोर पाराशर ने आरोप लगाया है कि 30 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-12 के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से 64 लाख रुपए का सवाल पूछा था. ये सवाल से हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला है.