ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, खंभे से बांधकर की पिटाई - ईटीवी भारत न्यूज

मुजफ्फरपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की खंभे से बांधकर लोगों ने जमकर पिटाई (boyfriend beaten up in muzaffarpur ) कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. युवक को प्यार में पड़कर प्रेमिका से मिलने का जोखिम मोल लेना महंगा पड़ गया. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में प्रेमी की पिटाई
मुजफ्फरपुर में प्रेमी की पिटाई
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 11:06 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के ऊपर आशिकी उस समय भारी पड़ गई, जब प्रेमिका से मिलने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ (Villagers beat up young man in Muzaffarpur ) लिया. इसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा. जिले के गायघाट में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी. उसे बिजली के पोल में बांध कर बेहरमी से पीट. इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को हिरासत ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई जमकर कुटाई, फिर मनेर थाने में पुलिस ने करा दी शादी

दरभंगा का रहने वाला है युवकः पुलिस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को रंगेहाथों ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे खंभे से बांधकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जैसे तैसे युवक को ग्रामीणों के चंगुल से आजाद कराया और थाने ले आई. इस मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है. गायघाट थानेदार अजय कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का 22 वर्षीय युवक का गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों फोन पर खूब बात करते थे.

छुप-छुपकर मिलते थे युवक-युवतीः थानेदार ने बताया कि मौका देख कर दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिला करते थे. शुक्रवार की शाम युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया. लेकिन प्रेमिका के घर वालों को इस बात की भनक लग गई. इसके बाद युवक जैसे ही प्रेमिका के घर में घुसा, वैसे ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. मारपीट करने के बाद बिजली के खंभे से बांध दिया. खंभे में बंधे युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. थानेदार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

"यह मामला प्रेम प्रसंग का है. दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का 22 वर्षीय युवक का गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों फोन पर खूब बात करते थे. मौका देख कर दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिला करते थे. इसी दौरान शुक्रवार को जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो युवती के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी" - अजय कुमार, थाना प्रभारी, गायघाट थाना

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के ऊपर आशिकी उस समय भारी पड़ गई, जब प्रेमिका से मिलने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ (Villagers beat up young man in Muzaffarpur ) लिया. इसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा. जिले के गायघाट में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी. उसे बिजली के पोल में बांध कर बेहरमी से पीट. इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को हिरासत ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई जमकर कुटाई, फिर मनेर थाने में पुलिस ने करा दी शादी

दरभंगा का रहने वाला है युवकः पुलिस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को रंगेहाथों ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे खंभे से बांधकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जैसे तैसे युवक को ग्रामीणों के चंगुल से आजाद कराया और थाने ले आई. इस मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है. गायघाट थानेदार अजय कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का 22 वर्षीय युवक का गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों फोन पर खूब बात करते थे.

छुप-छुपकर मिलते थे युवक-युवतीः थानेदार ने बताया कि मौका देख कर दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिला करते थे. शुक्रवार की शाम युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया. लेकिन प्रेमिका के घर वालों को इस बात की भनक लग गई. इसके बाद युवक जैसे ही प्रेमिका के घर में घुसा, वैसे ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. मारपीट करने के बाद बिजली के खंभे से बांध दिया. खंभे में बंधे युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. थानेदार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

"यह मामला प्रेम प्रसंग का है. दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का 22 वर्षीय युवक का गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों फोन पर खूब बात करते थे. मौका देख कर दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिला करते थे. इसी दौरान शुक्रवार को जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो युवती के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी" - अजय कुमार, थाना प्रभारी, गायघाट थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.