मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिलावासी सजग होने लगे हैं. इस महामारी को लेकर शहर के कई स्वयंसेवी और निजी संस्थाए रक्तदान जैसी महत्वपूर्ण पहल के लिए लगातार आगे आ रही हैं. इसी क्रम में एक निजी दवा की कंपनी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
बता दें कि कोरोना को लेकर आयोजित इस विशेष ब्लड डोनेशन कैंप में कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ प्रबंधन से जुड़े लोगों ने अपना रक्तदान कर इस मुहिम में सशक्त योगदान दिया. इस रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचे कंपनी के सदस्यों ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में खून की कमी बाधक नहीं हो, इसीलिए ऐसी पहल की जा रही है. इसमें लोगों से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की जा रही है.
सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
इस मौके पर कंपनी के निदेशक ने कहा कि आज कोरोना महामारी के कारण पूरे देश के लोग परेशान हैं. ऐसे में मिलकर ही इस बीमारी के खिलाफ लड़ा जा सकता है. इसी उद्देश्य को लेकर दवा निर्माता कंपनी आरनेट अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने की कोशिश कर रहा है.