ETV Bharat / state

Bihar Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने JDU सांसद को कहा जोकर और गुलाम, नीतीश से मांगा इस्तीफा

मुजफ्फरपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP state president Samrat Chaudhary) ने नीतीश कुमार और उनके पार्टी के सांसद पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने जदयू सांसद को जोकर और नीतीश कुमार का गुलाम बताया. वहीं नीतीश कुमार से अपराध नियंत्रण को लेकर अक्षम होने पर इस्तीफे की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना (Samrat Chaudhary targeted CM Nitish Kumar) साधते दिखे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में जदयू के सांसद कौशलेंद्र को जोकर और गुलाम तक कह दिया. उन्होंने कि मैं जोकरों पर बात नहीं करता. कोई राजनीतिक व्यक्ति अगर कुछ बोलता हो, तो मैं उस पर कुछ बोल सकता हूं. नीतीश कुमार के गुलामों पर मैं कुछ नहीं बोलता हूं. सूबे में अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने सीएम से इस्तीफे की मांग कर दी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जंगलराज में लौट चुका है बिहार'..पुनौरा धाम में नीतीश पर जमकर बरसे BJP प्रदेश अध्यक्ष

आनंद मोहन को जेल पहुंचाने वाले लालू-नीतीशः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सूबे की विधि व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी, अपराधी होता है. अपराधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार में दम नहीं है, ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं जब उनसे आनंद मोहन की रिहाई के मामले में सवाल पूछा गया तो सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति का नाम आप ले रहे हैं. उसे लालू प्रसाद ने फंसाया, दो-दो एफआईआर करवाया और नीतीश कुमार ने सजा दिलवाया. उन दोनों से पूछिये पहले.

"मैं जोकरों पर बात नहीं करता. कोई राजनीतिक व्यक्ति अगर कुछ बोलता हो, तो मैं उस पर कुछ बोल सकता हूं. नीतीश कुमार के गुलामों पर मैं कुछ नहीं बोलता हूं. अपराधी, अपराधी होता है. अपराधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार में दम नहीं है, ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. जिस व्यक्ति का नाम आप ले रहे हैं. उसे लालू प्रसाद ने फंसाया, दो-दो एफआईआर करवाया और नीतीश कुमार ने सजा दिलवाया. डीजीपी को मुख्यमंत्री ने चूड़ी पहना दिया है. हमारी बहनों की हाथों में चूड़ी अच्छा लगता है, पुलिस पुलिस के हाथों में नहीं. जब तक पुलिस चूड़ी पहने रहेगी, बिहार में हत्या होती रहेगी" - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

सीएम ने डीजीपी को पहना रखी है चूड़ीः मुजफ्फरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक होने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कई सारे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर नीतीश कुमार को लताड़ लगाई. साथ ही आनंद मोहन को जेल भिजवाने के पीछे लालू यादव और नीतीश कुमार का हाथ बताया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही गोलीबारी की घटना हो रही है. इस पर उन्होंने फिर सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डीजीपी करेंगे क्या. डीजीपी को मुख्यमंत्री ने चूड़ी पहना दिया है. हमारी बहनों की हाथों में चूड़ी अच्छा लगता है, पुलिस पुलिस के हाथों में नहीं. जब तक पुलिस चूड़ी पहने रहेगी, बिहार में हत्या होती रहेगी.

सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना (Samrat Chaudhary targeted CM Nitish Kumar) साधते दिखे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में जदयू के सांसद कौशलेंद्र को जोकर और गुलाम तक कह दिया. उन्होंने कि मैं जोकरों पर बात नहीं करता. कोई राजनीतिक व्यक्ति अगर कुछ बोलता हो, तो मैं उस पर कुछ बोल सकता हूं. नीतीश कुमार के गुलामों पर मैं कुछ नहीं बोलता हूं. सूबे में अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने सीएम से इस्तीफे की मांग कर दी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जंगलराज में लौट चुका है बिहार'..पुनौरा धाम में नीतीश पर जमकर बरसे BJP प्रदेश अध्यक्ष

आनंद मोहन को जेल पहुंचाने वाले लालू-नीतीशः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सूबे की विधि व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी, अपराधी होता है. अपराधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार में दम नहीं है, ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं जब उनसे आनंद मोहन की रिहाई के मामले में सवाल पूछा गया तो सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति का नाम आप ले रहे हैं. उसे लालू प्रसाद ने फंसाया, दो-दो एफआईआर करवाया और नीतीश कुमार ने सजा दिलवाया. उन दोनों से पूछिये पहले.

"मैं जोकरों पर बात नहीं करता. कोई राजनीतिक व्यक्ति अगर कुछ बोलता हो, तो मैं उस पर कुछ बोल सकता हूं. नीतीश कुमार के गुलामों पर मैं कुछ नहीं बोलता हूं. अपराधी, अपराधी होता है. अपराधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार में दम नहीं है, ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. जिस व्यक्ति का नाम आप ले रहे हैं. उसे लालू प्रसाद ने फंसाया, दो-दो एफआईआर करवाया और नीतीश कुमार ने सजा दिलवाया. डीजीपी को मुख्यमंत्री ने चूड़ी पहना दिया है. हमारी बहनों की हाथों में चूड़ी अच्छा लगता है, पुलिस पुलिस के हाथों में नहीं. जब तक पुलिस चूड़ी पहने रहेगी, बिहार में हत्या होती रहेगी" - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

सीएम ने डीजीपी को पहना रखी है चूड़ीः मुजफ्फरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक होने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कई सारे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर नीतीश कुमार को लताड़ लगाई. साथ ही आनंद मोहन को जेल भिजवाने के पीछे लालू यादव और नीतीश कुमार का हाथ बताया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही गोलीबारी की घटना हो रही है. इस पर उन्होंने फिर सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डीजीपी करेंगे क्या. डीजीपी को मुख्यमंत्री ने चूड़ी पहना दिया है. हमारी बहनों की हाथों में चूड़ी अच्छा लगता है, पुलिस पुलिस के हाथों में नहीं. जब तक पुलिस चूड़ी पहने रहेगी, बिहार में हत्या होती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.