ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

पंचायत चुनाव में पहली बार मतदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन हो रहा है. वहीं, मुजफ्फरपुर के दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं करने से काफी देर तक वोटिंग बाधित हुई.

बायोमेट्रिक सिस्टम
बायोमेट्रिक सिस्टम
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:12 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मड़वन और सरैया प्रखंड में वोटिंग हो रही है. पहली बार चुनाव में बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification) की प्रक्रिया अपनायी गयी है. लेकिन मुजफ्फरपुर में आज हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान अधिकांश मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम पूरी तरह से फेल (Biometric System Failed) नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

बता दें कि जिले के करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया बाधित हुई. लेकिन बाद में मतदाताओं की भारी भीड़ को देखते हुए कई केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को शुरू कर दी गयी है.

देखें वीडियो

पीठासीन अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि सुबह से ही बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है. बायोमेट्रिक सिस्टम के काम नहीं करने की सूचना मतदान से जुड़े वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है.

गौरतलब है कि बायोमेट्रिक सिस्टम के खराब होने की सूचना मिलने के बाद भी इसे ठीक करने के लिए जिला स्तर पर कोई भी पहल शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में यह बायोमेट्रिक सिस्टम सफेद हाथी बन कर रह गया है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर

आज जिले के 2 प्रखंडों के 43 पंचायतों में मतदान हो रहा है. दो प्रखंडों में 6 पदों और 1187 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर जिला पुलिस के 4,064 जवान और 1,013 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. वहीं, सरैया के 60 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. नक्सल प्रभावित सरैया प्रखंड में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होना है. जबकि मड़वन प्रखंड में सुबह 7 बजे से शुरू है और शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.

मुजफ्फरपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मड़वन और सरैया प्रखंड में वोटिंग हो रही है. पहली बार चुनाव में बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification) की प्रक्रिया अपनायी गयी है. लेकिन मुजफ्फरपुर में आज हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान अधिकांश मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम पूरी तरह से फेल (Biometric System Failed) नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

बता दें कि जिले के करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया बाधित हुई. लेकिन बाद में मतदाताओं की भारी भीड़ को देखते हुए कई केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को शुरू कर दी गयी है.

देखें वीडियो

पीठासीन अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि सुबह से ही बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. ऐसे में मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है. बायोमेट्रिक सिस्टम के काम नहीं करने की सूचना मतदान से जुड़े वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है.

गौरतलब है कि बायोमेट्रिक सिस्टम के खराब होने की सूचना मिलने के बाद भी इसे ठीक करने के लिए जिला स्तर पर कोई भी पहल शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में यह बायोमेट्रिक सिस्टम सफेद हाथी बन कर रह गया है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर

आज जिले के 2 प्रखंडों के 43 पंचायतों में मतदान हो रहा है. दो प्रखंडों में 6 पदों और 1187 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर जिला पुलिस के 4,064 जवान और 1,013 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. वहीं, सरैया के 60 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. नक्सल प्रभावित सरैया प्रखंड में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होना है. जबकि मड़वन प्रखंड में सुबह 7 बजे से शुरू है और शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.