मुंबई, मुजफ्फरपुरः मुंबई पुलिस ने हत्या (Murder In Mumbai) मामले में 20 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी पहचान रूपेश राय (45) के रूप में हुई है. आपसी विवाद में कपड़ा व्यवसाई की हत्या कर दी थी. घटना के बाद से आरोपी अपनी पहचान बदलकर की राज्यों में ठिकाना बदल रहा था. मामला साल 2003 का है. सांताक्रुज पुलिस थाना क्षेत्र में विलेपार्ले स्टेशन के सामने होटल नेस्ट में 23 वर्षीय कपड़ा व्यापारी दीपक उर्फ देवा मुनव्वर राठौड़ की हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढे़ंः Bihar News: डबल मर्डर के 35 दोषियों को उम्रकैद, 10 साल पहले चाचा भतीजा की हुई थी हत्या.. जानिये क्या है पूरा मामला
होटल के केमरे में मिला था शवः हत्या के बाद होटल के अटेंडेंट ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. 31 मार्च 2003 को कमरा नंबर 108 में दो व्यक्ति ठहरा था. 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे जब अटेंडेंट ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. मैनेजर ने दरबाजा खोला तो उसमें व्यापारी का शव पड़ा था. उसका साथी रूपेश फरार था. शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, लेकिन आरोपी कई राज्यों में ठिकाना बदल रहा था.
"सांताक्रूज थाने में 20 साल पुराने मर्डर केस का खुलासा हुआ. फरार आरोपी ने पहचान बदली और कई राज्यों में रहता था. यह घटना 2 अप्रैल 2003 की है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है" - सत्यनारायण चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त, मुंबई पुलिस
12 बार बिहार में छापेमारी की थी पुलिसः आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई बार बिहार में आई लेकिन वह फरार था. मुंबई पुलिस करीब 12 बार बिहार आकर छापेमारी की लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. इसके बाद अदालत की अनुमति से अपराध की जांच अस्थायी रूप से बंद कर दी गई. मुंबई सहायक पुलिस निरीक्षक तुषार सावत व जांच दल अभियुक्तों का पता लगाने के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर आए. जहां औराई पुलिस की मदद से पता चला कि आरोपी ने अपना नाम बदल लिया है.
नाम बदलकर था फरारः छानबीन में पता चला कि आरोपी वर्तमान में मजीवाड़ा में एक मिठाई की दुकान में काम कर रहा है. उपनिरीक्षक शिव कुमार जाधव एवं क्राइम डिस्क्लोजर टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. थाने लाकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि अपने दोस्त दीपक राठौड़ की बटर नाइफ से हत्या कर दी थी. बैग से 1 लाख 30 हजार रुपये नकद लेकर बिहार भाग गया आया था.