मुजफ्फरपुरः जिले के गायघाट में पीएचसी प्रभारी पीएसपी गुप्ता ने आज चमकी बुखार (AES) को लेकर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरुकता रथ का स्लोगन 'चमकी को धमकी' है. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: उमस भरी गर्मी बढ़ने के साथ चमकी बुखार ने पकड़ा जोर, अलर्ट रहने का निर्देश
जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया रवाना
रथ के माध्यम से हर प्रखंड के गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. जिले में चमकी बुखार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस रथ को रवाना किया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार (DM Pranav Kumar) के निर्देश पर प्रखंड में अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न गांवों के लिए रथ को रवाना किया.
क्या है उद्देश्य?
इस रथ के माध्यम से चमकी के लक्षणों को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. चमकी के लक्षण जैसे- लगातार तेज बुखार, बदन में लगातार ऐंठन होना, दांत पर दांत दबाए रहना, सुस्ती चढ़ना, कमजोरी की वजह से बेहोशी आना, चिउंटी काटने पर भी शरीर में कोई गतिविधि या हरकत न होना और बुखार के साथ घबराहट है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
चमकी को धमकी नाम के इस जागरुकता रथ को रवाना किये जाने के मौके पर स्वास्थ्य प्रबन्धक ओबैद अंसारी, प्रखंड समुदायिक उतप्रेरक रंजना राय, प्रखंड डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार समेत केयर एवं यूनिसेफ के ब्लाॅक कोरडिनेटर मौजूद रहे.