मुजफ्फरपुर: जिले में चमकी बुखार का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासनिक अलर्ट हो गया है. इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. बीमारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है.
डीएम प्रणव कुमार ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता काफी जरूरी है. इसलिए अभियान चलाकर अगले दो महीनों तक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
![awareness campaign launched regarding AES in Muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-03-chamkai-ko-lekar-jagrukta-abhiyan-hua-shuru-121-7209037_22022021161023_2202f_1613990423_1027.jpg)
नुक्कड़ नाटक को होगा मंचन
इसके अलावा डीएम ने कहा कि जागरुकता कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता नुक्कड़ नाटकों का मंचन करेंगे. इससे लोगों को चमकी बुखार के प्रति जागरूक किया जाएगा.
नियमों का किया जा रहा पालन
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चमकी बुखार को लेकर पूर्व में जारी सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है. वहीं, इस बार भी चमकी बुखार से प्रभावित रह चुके चिन्हित गावों में से एक-एक गांव को सभी अधिकारी गोद लेंगे. इन अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन अपने गोद लिए गांव में जाना जरूरी होगा.
![awareness campaign launched regarding AES in Muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-03-chamkai-ko-lekar-jagrukta-abhiyan-hua-shuru-121-7209037_22022021161023_2202f_1613990423_184.jpg)
कलाकारों में खुशी
जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटक के आयोजन के लिए कला संस्कृति टीम को भी शामिल किया गया है. वो भी इस अभियान का हिस्सा है. इससे कलाकारों में बेहद खुशी है.