ETV Bharat / state

बिहार में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाला बच्चा प्रसाद यूपी से गिरफ्तार - बिहार में कई नक्सली घटनाएं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में माओवादी बच्चा प्रसाद को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया. बच्चा प्रसाद पर आरोप है कि वह बिहार के चिमनी विस्फोट में शामिल है. साथ ही दो मुकदमों में वांछित है और नया डेमोक्रेटिक संगठन बनाने के लिए सक्रिय था.

baccha-prasad
baccha-prasad
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 12:23 PM IST

वाराणसी: एटीएस की टीम ने शुक्रवार को बिहार में वांछित माओवादी बच्चा प्रसाद को गिरफ्तार किया. एटीएस ने लंका क्षेत्र के छित्तूपुर से किराये के मकान से उसकी गिरफ्तारी की है. बच्चा प्रसाद बिहार के सारण जिले के एकमा थाने के तिलकार का रहने वाला है.

माओवादी साहित्य बरामदगी के नाम है शामिल
बच्चा प्रसाद पर आरोप है कि वह बिहार के सरैया थाने के रेवा गांव में नीरज सिंह की चिमनी पर विस्फोट में शामिल था. वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. इसके अलावा रेवा गांव में ही गंडक नदी के किनारे शहीदी सप्ताह मनाये जाने के दौरान माओवादी साहित्य बरामदगी के भी इसका नाम था. इसके बाद वह फरार चल रहा था. इस पर बिहार पुलिस ने एटीएस से संपर्क किया था.

एटीएस की टीम ने किया गिरफ्तार
यूपी एटीएस को सूचना मिली कि बच्चा वाराणसी में किराये के मकान में रह रहा है. छित्तूपुर में उसके होने की जानकारी पर एटीएस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. बच्चा प्रसाद साल 2008-09 में यूपी में सीपीआईएम की स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमेटी का प्रभारी था. साल 2010 में कानपुर से आठ साथियों के साथ आंध्र प्रदेश पुलिस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. साल 2016 में वह जमानत पर छूटा था और साल 2018 में बिहार की एक अन्य माओवादी घटना में गिरफ्तार किया गया. इस समय बिहार के दो मुकदमों में वह वांछित था और वह नया डेमोक्रेटिक संगठन बनाने के लिए सक्रिय था.

इसे भी पढ़ें-दवा और दुआ से कोरोना वायरस से निपटने का दावा

बच्चा प्रसाद पर तेलंगाना के करीमनगर, विशाखापट्नम समेत अन्य जगहों पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया, यूपी के कानपुर में नक्सली गतिविधियों को लेकर मुकदमे पंजीकृत हैं.

वाराणसी: एटीएस की टीम ने शुक्रवार को बिहार में वांछित माओवादी बच्चा प्रसाद को गिरफ्तार किया. एटीएस ने लंका क्षेत्र के छित्तूपुर से किराये के मकान से उसकी गिरफ्तारी की है. बच्चा प्रसाद बिहार के सारण जिले के एकमा थाने के तिलकार का रहने वाला है.

माओवादी साहित्य बरामदगी के नाम है शामिल
बच्चा प्रसाद पर आरोप है कि वह बिहार के सरैया थाने के रेवा गांव में नीरज सिंह की चिमनी पर विस्फोट में शामिल था. वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. इसके अलावा रेवा गांव में ही गंडक नदी के किनारे शहीदी सप्ताह मनाये जाने के दौरान माओवादी साहित्य बरामदगी के भी इसका नाम था. इसके बाद वह फरार चल रहा था. इस पर बिहार पुलिस ने एटीएस से संपर्क किया था.

एटीएस की टीम ने किया गिरफ्तार
यूपी एटीएस को सूचना मिली कि बच्चा वाराणसी में किराये के मकान में रह रहा है. छित्तूपुर में उसके होने की जानकारी पर एटीएस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. बच्चा प्रसाद साल 2008-09 में यूपी में सीपीआईएम की स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमेटी का प्रभारी था. साल 2010 में कानपुर से आठ साथियों के साथ आंध्र प्रदेश पुलिस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. साल 2016 में वह जमानत पर छूटा था और साल 2018 में बिहार की एक अन्य माओवादी घटना में गिरफ्तार किया गया. इस समय बिहार के दो मुकदमों में वह वांछित था और वह नया डेमोक्रेटिक संगठन बनाने के लिए सक्रिय था.

इसे भी पढ़ें-दवा और दुआ से कोरोना वायरस से निपटने का दावा

बच्चा प्रसाद पर तेलंगाना के करीमनगर, विशाखापट्नम समेत अन्य जगहों पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया, यूपी के कानपुर में नक्सली गतिविधियों को लेकर मुकदमे पंजीकृत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.