मुजफ्फरपुरः जिले के औराई पीएचसी में आशा कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. यह हंगामा वेतन मानदेय को लेकर किया गया. आशा कार्यकर्ता ने बताया कि पिछले कई सालों से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है.
अप्रैल 2020 के बाद नहीं मिला एक भी रुपया
आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन लोगों का काफी दिनों का वेतन रुका हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों से उन्हें एचबीएनसी का पैसा नहीं मिला है. साथ ही जेबीएसवाई का पैसा 2017 से नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि अप्रैल 2020 तक आशा कार्यकर्ताओं के खाते पर 2,000 और 1,000 मिलाकर कुल 20,000 रुपये दिए गए थे. लेकिन इसके बाद से अब तक उन्हें एक रुपया भी नहीं मिला.
भुगतान करने में कोताही बरत रहे अधिकारी
हंगामा कर रही आशा कार्यकर्ता ने बताया कि विटामिन ए की खुराक, फलेरिया के सर्वे की ड्यूटी सहित अन्य कई काम हमलोगों से लिया गया. इसके बावजूद औराई पीएचसी प्रभारी हमारे बकाये राशि को देने में कोताही बरत रहे हैं.