मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में साहेबगंज से बीजेपी के विधायक राजू सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कभी भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. दरअसल, आरजेडी के एक नेता के अपहरण और मारपीट के मामले में उनपर केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिया है. विधायक राजू सिंह के खिलाफ पुलिस को एनबीडब्ल्यू वारंट मिला है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: BJP विधायक राजू सिंह के खिलाफ वारंट और कुर्की की अर्जी खारिज, 14 जून को अगली सुनवाई
गिरफ्तारी वारंट मिलने की पुलिस ने की पुष्टि: बता दें कि दिन पूर्व इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में एक साथ कुर्की और वारंट की अर्जी दी थी. इसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था. इसकी जानकारी विधायक के अधिवक्ता ने मीडिया कर्मियों को दी थी, लेकिन पुनः पुलिस ने एसीजेएम-1 वेस्ट के कोर्ट में मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तारी वारंट की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की. इस पर न्यायालय ने मुहर लगा दी और बीजेपी के विधायक राजू सिंह के खिलाफ अब गिरफ्तारी वारंट पुलिस को मिल गई है. बीजेपी विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट मिल जाने की पुष्टि सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने की है.
14 जून को कोर्ट में होनी है सुनवाई: अब अगर बीजेपी विधायक अपनी गिरफ्तारी नहीं दे पाते हैं, तो उस स्थिति में पुलिस गिरफ्तारी वारंट को वापस कर विधायक के खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट भी ले सकती है. ऐसे में देखा जाए तो बीजेपी विधायक राजू सिंह की मुश्किल बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायक के अधिवक्ता की माने तो मामले में अगली सुनवाई 14 जून को निर्धारित की गई है. अगर इससे पहले विधायक को अग्रिम जमानत नहीं मिली तो उनको राहत मिलना मुश्किल है.
क्या है मामला: बता दें कि पिछले हफ्ता पारू थाना क्षेत्र में राजद नेता तुलसी राय ने बीजेपी विधायक राजू सिंह पर आरोप लगाया था कि रसूलपुर गांव से एक तिलक समारोह में वह और राजू सिंह दोनों गए थे. वहां से निकलने के बाद राजू सिंह ने उनका पीछा किया और बीच रास्ते में रोककर जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और अपहरण कर जान मारने की नीयत से एक कोल्ड स्टोरेज के पास ले गए और वहां मारपीट की. वहीं राजू सिंह कहना है कि तुलसी राय उनके खिलाफ गलत बात बोलते रहते हैं. इस कारण उनके समर्थकों में गुस्सा था और तुलसी राय के साथ कुछ भी हो सकता था. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से उन्हें अपनी गाड़ी पर बिठाकर सुरक्षित जगह ले गया था.