मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में चल रहे सेना रैली भर्ती की प्रक्रिया लगातार जारी है. मुजफ्फरपुर के आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर में चल रहे भर्ती प्रक्रिया में बिहार के आठ जिलों के 5000 युवा कड़ाके की सर्दी को मात देते हुए तीसरे दिन भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बने.
पहली बाधा कर ली है पार
आर्मी की भर्ती प्रक्रिया में फिलहाल टेक्नीकल ग्रेड के तहत सोल्जर क्लर्क एव एसकेटी के लिए बहाली की प्रक्रिया जारी है. तीसरे दिन 446 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर दौड़ पूरी कर पहली बाधा पार कर ली है. दौड़ में पास सभी युवाओ को आर्मी भर्ती बोर्ड ने 31 जनवरी और एक फरवरी को मेडिकल जांच के लिए चक्कर मैदान के रिक्रूटमेंट सेंटर बुलाया गया है. जहां सेना के डॉक्टर सभी की मेडिकल जांच करेंगे.
ये भी पढ़ें- गया: सरकारी स्कूल के बच्चे बनाएंगे रोबोट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रहा प्रशिक्षण
रोका गया है आमलोगों का प्रवेश
सेना भर्ती की प्रक्रिया के दौरान इस पर नजर रखने के लिए बिहार-झारखंड के डीडीजी ब्रिगेडियर एचएस जग्गी, एआरओ निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं सेना की बहाली प्रक्रिया को लेकर फिलहाल चक्कर मैदान और उसके आसपास आमलोगों की प्रवेश पूर्णतया रोक दिया गया है.