ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में बच्चा बदलने के शक में बवाल, BST देखने के बाद शांत हुआ मामला - सदर अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप

जिले के सदर अस्पताल में बच्चा बदलने के गलतफहमी को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ. नवजात बच्चों के माताओं के नामों को लेकर परिजनों में गलतफहमी हो गई थी.

हंगामा करते परिजन
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 8:17 PM IST

मुजफ्फरपुर: बुद्धवार को सदर अस्पताल में दो बच्चों का जन्म हुआ. जन्मजात शिशुओं में एक लड़का और एक लड़की हुई. अस्पताल कर्मियों ने प्रसूति महिलाओं के नाम से परिजनों को लड़का और लड़की होने की सूचना दी. प्रसूति महिलाओं के समान नाम होने से दोनों महिलाओं के परिजनों में भ्रम पैदा हो गया. जिसके लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

बच्चा बदलने के शक में अस्तपताल में बवाल

अधूरे नाम सम्बोधन से हुई गलतफहमी
अस्पताल कर्मियों की ओर से सिर्फ ये बताया गया कि खुशबू को लड़का हुआ है. बच्चे की मां का पूरा नाम नहीं बताया गया. जिससे परिजनों में गलतफहमी हो गई. खुशबू खातून के परिजनों ने समझा कि खुशबू खातून को लड़का हुआ है. जबकि असल में दूसरी प्रसूता खूशबू साहिबा को लड़का हुआ था.

Allegations of changing the child
अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाता परिजन

परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा
कुछ समय बाद खुशबू खातून के परिजनों ने देखा कि मां के पास लड़का नहीं लड़की है. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. काफी समझाने के बाद भी खुशबू खातून के परिजन अपने जिद पर अड़े रहे.

बीएसटी से हुआ शंका समाधान
वहीं, सदर अस्पताल में हंगामा की सूचना पर मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने दोनों बच्चों का बीएसटी दिखाया. जिसमें स्पष्ट रूप से दोनों बच्चों का जन्म समय और लिंग अंकित था. यह देखने के बाद परिजन शांत हुए. लोगों को समझ में आया कि अस्पताल कर्मियों पर लगाया जा रहा आरोप गलत है.

मुजफ्फरपुर: बुद्धवार को सदर अस्पताल में दो बच्चों का जन्म हुआ. जन्मजात शिशुओं में एक लड़का और एक लड़की हुई. अस्पताल कर्मियों ने प्रसूति महिलाओं के नाम से परिजनों को लड़का और लड़की होने की सूचना दी. प्रसूति महिलाओं के समान नाम होने से दोनों महिलाओं के परिजनों में भ्रम पैदा हो गया. जिसके लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

बच्चा बदलने के शक में अस्तपताल में बवाल

अधूरे नाम सम्बोधन से हुई गलतफहमी
अस्पताल कर्मियों की ओर से सिर्फ ये बताया गया कि खुशबू को लड़का हुआ है. बच्चे की मां का पूरा नाम नहीं बताया गया. जिससे परिजनों में गलतफहमी हो गई. खुशबू खातून के परिजनों ने समझा कि खुशबू खातून को लड़का हुआ है. जबकि असल में दूसरी प्रसूता खूशबू साहिबा को लड़का हुआ था.

Allegations of changing the child
अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाता परिजन

परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा
कुछ समय बाद खुशबू खातून के परिजनों ने देखा कि मां के पास लड़का नहीं लड़की है. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. काफी समझाने के बाद भी खुशबू खातून के परिजन अपने जिद पर अड़े रहे.

बीएसटी से हुआ शंका समाधान
वहीं, सदर अस्पताल में हंगामा की सूचना पर मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने दोनों बच्चों का बीएसटी दिखाया. जिसमें स्पष्ट रूप से दोनों बच्चों का जन्म समय और लिंग अंकित था. यह देखने के बाद परिजन शांत हुए. लोगों को समझ में आया कि अस्पताल कर्मियों पर लगाया जा रहा आरोप गलत है.

Intro:मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में बच्चा बदलने के गलतफहमी को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ.नवजात बच्चे के माँ के नाम को लेकर हुई गलतफहमी.Body:दरअसल आज सदर अस्पताल में दो बच्चों का जन्म हुआ.एक कि माँ का नाम खुशबू साहिबा था.वही दूसरे के माँ का नाम खुशबू खातून था.बता दे कि खुशबू खातून को लड़कीं हुई थी.खुशबू साहिबा को लड़का हुआ था.वही अस्पताल के कर्मियों के द्वारा सिर्फ ये बताया गया कि खुशबू को लड़का हुआ है.बच्चे के माँ का पूरा नाम नही बताया गया.जिससे परिजनों में गलतफहमी हो गई.खुशबू खातून के परिजनों ने समझा कि खुशबू खातून को लड़का हुआ है.वही कुछ समय बाद खुशबू खातून के परिजनों ने देखा कि माँ के पास लड़का नही लड़कीं है.उसके बाद उनलोगों ने अस्पताल परिषर में हंगामा शुरू कर दिया.काफी समझाने के बाद भी खुशबू खातून के परिजन अपने ज़िद्द पर अड़े रहे.Conclusion:वही सदर अस्पताल में हंगामा की सूचना पर मीडियाकर्मी अस्पताल पहुँचे.तब डॉक्टरों ने दोनों बच्चों का बीएसटी दिखाया.जिसमे अस्पष्ट रूप से दोनों के बच्चे का समय व लिंग अंकित था.जिससे मामला अस्पष्ट हुआ कि खुशबू खातून के परिजनों के द्वारा अस्पताल के कर्मियों पर लगाया जा रहा आरोप गलत है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.