मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर: सकरा सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो इंजीनियरिंग के छात्र बताए जाते हैं. पुलिस अब सभी से सख्ती से पूछताछ कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
सकरा गैंगरेप : तीन दिन बाद केस दर्ज क्यों?
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर पांच युवकों ने पिस्टल के बल पर सामूहिक दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के सकरा थाना के पिपरी-सहदुल्लापुर रोड में सोमवार शाम की है. घटना में पुलिस की लापरवाही से तीन दिन बाद केस दर्ज हुआ.
क्या हुआ था उस रात?
बताया जाता है कि कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को बोलेरो सवार पांच युवकों ने पिस्तौल की नोंक पर अगवा कर लिया और उसे सुजावलपुर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप पर ले गए. फिर उसे बंधक बनाकर युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इसके बाद पीड़िता किसी तरह पांचों युवकों की चंगुल से भाग निकली और फिर वह एनएच पर पहुंची. जहां उसने ग्रामीणों को अपनी आपबीती बताई, ग्रामीणों ने इसकी सूचना छात्रा के परिजनों को दी. सूचना मिलने पर परिजन आए और छात्रा को अपने साथ घर ले गए. घटना के तीन दिन बाद बुधवार को मामला महिला थाने पहुंचा. परिजनों ने थाने में सामूहिक दुष्कर्म का आवेदन दिया. जिसके बाद महिला थाने ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है.
मेडिकल टीम ने की घटनास्थल की जांच
बता दें कि घटना के बाद महिला थाने की पुलिस वारदात की जगह पर गई और सुजावलपुर स्थित जर्जर बंद पेट्रोल पंप के कमरों की जांच की. इसके अलावा जहां से छात्रा को उठाया गया था उस जगह पर भी जाकर पुलिस की टीम ने तफ्तीश की. पुलिस के साथ मेडिकल टीम भी मौजूद थी, जिसने वारदात वाली जगह से सैंपल भी लिए.