ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः कृषि मंत्री ने बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने का दिया निर्देश - डराने लगी नदियां

जिले के सभी 13 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अधिकारियों को फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 12:38 PM IST

मुजफ्फरपुरः कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने बाढ़ से उपजे हालात पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की. देर शाम जिला परिसदन पहुंचे प्रेम कुमार ने बाढ़ के दौरान किसानों, मत्स्य पालकों और पशुपालकों को हुई क्षति को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस बार बाढ़ से धान की 1 लाख 8 हजार 533 हेक्टयर में लगी फसल पानी से डूब गए हैं. जो बर्बादी के कगार पर हैं. जिले के सभी 13 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं.

मंत्री ने दिए निर्देश
कृषि मंत्री ने अधिकारयों को निर्देश दिया कि एक नोडल अधिकारी बनाकर बाढ़ से किसानों की फसल क्षति को लेकर जांच रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजें. बैठक में मंत्री ने मुजफ्फरपुर जिले में कृषि विभाग के अंतर्गत सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया की लक्ष्य के अनुसार सभी बिंदुओं पर योजनाओं का कार्यान्वयन युद्ध स्तर पर करें. जिला कृषि अधिकारी को डूबे हुए फसलों का वास्तविक सर्वेक्षण कर भेजने का भी निर्देश दिया.

मुजफ्फरपुरः कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने बाढ़ से उपजे हालात पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की. देर शाम जिला परिसदन पहुंचे प्रेम कुमार ने बाढ़ के दौरान किसानों, मत्स्य पालकों और पशुपालकों को हुई क्षति को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस बार बाढ़ से धान की 1 लाख 8 हजार 533 हेक्टयर में लगी फसल पानी से डूब गए हैं. जो बर्बादी के कगार पर हैं. जिले के सभी 13 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं.

मंत्री ने दिए निर्देश
कृषि मंत्री ने अधिकारयों को निर्देश दिया कि एक नोडल अधिकारी बनाकर बाढ़ से किसानों की फसल क्षति को लेकर जांच रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजें. बैठक में मंत्री ने मुजफ्फरपुर जिले में कृषि विभाग के अंतर्गत सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया की लक्ष्य के अनुसार सभी बिंदुओं पर योजनाओं का कार्यान्वयन युद्ध स्तर पर करें. जिला कृषि अधिकारी को डूबे हुए फसलों का वास्तविक सर्वेक्षण कर भेजने का भी निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.