मुजफ्फरपुर: नगर की प्रमुख तीन नदियों बागमती, बूढ़ी गंडक और गंडक के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी है. नदियों की जलस्तर में गिरावत आने से कई इलाकों की स्थिति सामान्य हो रही है. वही बाढ़ के बाद महामारी न फैल सके , इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरु कर ली है. इस विषय पर जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई.
डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए बैठक
मुजफ्फरपुर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष बैठक में सभी प्रखंड के वरीष्ठ पदाधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. बैठक में डीएम उन्हें निर्देश दिया कि जिन इलाकों में पानी घटने लगा है, उन इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए ताकि महामारी की स्थिति पैदा ना हो. निजी नाव चालकों का जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही. वही जहां जरूरत नहीं है वहां पर समुदायिक किचन को बंद करने का निर्णय लिया गया.