मुजफ्फरपुर: जिले में अब एक बार फिर कोरोना के कहर के बीच चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. कुछ दिनों से चमकी बुखार से पीड़ित कई संदिग्ध बच्चों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के बाद AES का सबसे बड़ा क्लस्टर बना गया, ANMMCH में बनाया गया स्पेशल वार्ड
बच्चे में एईएस की पुष्टि
एसकेएमसीएच से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चमकी बुखार से पीड़ित एक और बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है. जिसको गंभीर हालत में एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में चमकी बुखार से पीड़ित तीन संदिग्ध बच्चे भर्ती हैं. जिसमे एक बच्चे एईएस की पुष्टि हुई है. पीड़ित बच्चा जिले के हथौड़ी का रहने वाला है.
4 बच्चों की इलाज के दौरान मौत
वहीं, चमकी बुखार के लक्षण वाले दो अन्य बच्चे भी एसकेएमसीएच में भर्ती हैं. जिनका फिलहाल एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में इलाज चल रहा है. बत दें कि इस साल अभी तक 23 बच्चों में बच्चे में एईएस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 4 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.