मुजफ्फरपुर: एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ जिले में चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है. चमकी बुखार के पीड़ित दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
बिहार में कोरोना की दस्तक के बीच अब सरकार की मुश्किलें बढ़ गयी है. कोरोना को लेकर प्रभावी लॉकडाउन के बीच जिले में चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है. पिछले चौबीस घंटे में जिले के एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. इनमेंं एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
चमकी से हुई थी बच्चों की मौत
बता दें कि पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में चमकी बुखार से करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चों को मौत हो गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की काफी फजीहत हुई थी. लेकिन सरकार के तमाम दावों के बीच इस बार भी चमकी से जुड़े मामलों का आना सरकार की तैयारियों की दावों का पोल खोल रहा है.