मुजफ्फरपुर: बीते साल चमकी बुखार के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. चमकी बुखार से बचाव और जागरूकता अभियान फैलाने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष ने 'काला जत्था टीम' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने इस काम के लिए छह टीम को चुना है.
ये टीम मुजफ्फपुर के प्रभावित प्रखंड और गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में चमकी बुकार से बचने का तरीका बताएगी. डीएम आलोक आलोक रंजन घोष ने बताया कि जिले के 250 चमकी बुखार से प्रभावित गांवों में कला जत्था की टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस बीमारी को लेकर दो महीनों पहले ही तैयारी शुरू कर दी है.
150 से अधिक बच्चे की हुई थी मौत
बता दें कि पिछले साल चमकी बुखार से जिले में 150 बच्चों की मौत हो गई थी. इस बीमारी के प्रकोप से पूरे मुजफ्फरपुर में मातम का माहौल बना था. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के मंत्री से लेकर बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने पीड़ितों का जायजा लिया था.