ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: एक साथ 15 पुलिस पदाधिकारी पर गिरी गाज, SSP ने की बड़ी कार्रवाई, जानें कारण

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 4:54 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 15 पुलिस पदाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी की समीक्षा में इन पदाधिकारियों के द्वारा किया गया काम संतोषजनक नहीं पाया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 15 पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई (Action against police officers in Muzaffarpur ) की गई है. इसमें 7 थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से जिले के पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. एक साथ इतने पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होने से हर कोई सख्ते में है.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: मुजफ्फरपुर में हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

7 थानाध्यक्ष पर गिरी गाजः बता दें कि लाइन हाजिर में 7 थाने का थानाध्यक्ष का नाम शामिल है, जिसमें नगर थाना के थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार, बेला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, सदर थानाध्यक्ष सतेंद्र मिश्र और साइबर थाना के अपर थानेदार अनिल कुमार और मिथनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा को लाइन हाजिर किया गया है.

अन्य पदाधिकारी पर कार्रवाईः सात थानाध्यक्ष के अलावा नगर थाना के सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र झा, एएलटीएफ मुजफ्फरपुर प्रभारी रंजन कुमार, सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अजय पासवान और नसीम अंसारी, मीनापुर थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील पंडित, ब्रह्मपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार और अहियापुर थाना के ASI अर्जुन पाल को लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस के वरीय अधिकारी की समीक्षा में इन सभी अधिकारी का कार्य असंतोष जनक पाया गया है.

लाइन हाजिर किए गए पदाधिकारी.
लाइन हाजिर किए गए पदाधिकारी.

"मुजफ्फरपुर के अंतर्गत कई थानों और अन्य पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई थी. कुछ थानाध्यक्ष और पदाधिकारियों के काम संतोषजनक नहीं पाए गए हैं. ऐसी स्तिथि में तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है. इन थानों में बहुत जल्द ही पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जाएगा." -राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 15 पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई (Action against police officers in Muzaffarpur ) की गई है. इसमें 7 थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से जिले के पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. एक साथ इतने पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होने से हर कोई सख्ते में है.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: मुजफ्फरपुर में हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

7 थानाध्यक्ष पर गिरी गाजः बता दें कि लाइन हाजिर में 7 थाने का थानाध्यक्ष का नाम शामिल है, जिसमें नगर थाना के थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार, बेला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, सदर थानाध्यक्ष सतेंद्र मिश्र और साइबर थाना के अपर थानेदार अनिल कुमार और मिथनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा को लाइन हाजिर किया गया है.

अन्य पदाधिकारी पर कार्रवाईः सात थानाध्यक्ष के अलावा नगर थाना के सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र झा, एएलटीएफ मुजफ्फरपुर प्रभारी रंजन कुमार, सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अजय पासवान और नसीम अंसारी, मीनापुर थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील पंडित, ब्रह्मपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार और अहियापुर थाना के ASI अर्जुन पाल को लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस के वरीय अधिकारी की समीक्षा में इन सभी अधिकारी का कार्य असंतोष जनक पाया गया है.

लाइन हाजिर किए गए पदाधिकारी.
लाइन हाजिर किए गए पदाधिकारी.

"मुजफ्फरपुर के अंतर्गत कई थानों और अन्य पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई थी. कुछ थानाध्यक्ष और पदाधिकारियों के काम संतोषजनक नहीं पाए गए हैं. ऐसी स्तिथि में तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है. इन थानों में बहुत जल्द ही पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जाएगा." -राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.