मुजफ्फरपुर (सकरा): जिले की सकरा पुलिस ने सोमवार को चरस तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सोमवार को पिपरी चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:- कटिहारः ट्रक और ऑटो ट्रक की टक्कर में 5 की दर्दनाक मौत, 5 घायल
पकड़े गए आरोपी की पहचान वैशाली जिले के हलई ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी अशोक सहनी के पुत्र रमेश सहनी (35 वर्ष) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार आरोपी वैशाली से मुजफ्फरपुर की ओर से जा रहा था. जब पुलिस ने आरोपी के बाइक की तलाशी ली तो अलग-अलग लिफाफों में से कुल एक किलो चरस मिले.
यह भी पढ़ें:- जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.