मुजफ्फरपुर: बहुचर्चित मोबाइल कोराबारी अभिषेक अग्रवाल हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेश महतो को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने हत्याकांड में शूटर को मारने की सुपारी दी थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को लूट की रकम, हथियार और 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी को पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेज चुकी है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: हत्या के आरोपी के घर पर बनाया मृतक आदित्य का स्मारक
गौरतलब है की 7 जनवरी को बीवी कॉलेजिएट गली में अप्सरा मार्केट के मोबाइल व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल को अपराधियों ने गोलीमार हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस को व्यवसायी वर्ग का काफी आक्रोश पुलिस को झेलना पड़ा था. जिसके चलते एसपी ने मामले को लेकर एक एसआईटी टीम का गठन किया था.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुरः मनियारी में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से बीमार
टीम ने मामले की छानबीन करते हुए कांड का उद्भेदन किया और हत्याकांड में लिप्त सभी आरोपी को गिरफ्तार किया.