मुजफ्फरपुरः जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के वासुदेव सराय गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- हत्या या हादसा?: बेगूसराय की फुलवरिया पुलिस पर हत्या को हादसे का रूप देने का गंभीर आरोप
कई लोग हुए जख्मी
बताया जा रहा है कि भूमि विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. जिसमें चाकूबाजी के साथ-साथ कुदालबाजी भी हुई. इस क्रम में जीतू साह पर जानलेवा हमला हुआ. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के अन्य परिजन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. साहेबगंज पीएचसी में सभी जख्मी का इलाज कराया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.