मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के रघुनाथपुर में चौकीदार के बेटे का पुलिस की वर्दी में शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची. गिरफ्तार कर थाने ले गई. लोगों ने बताया कि शराब के नशे में काफी देर से हंगामा और गाली-गलौज कर रहा था. लोगों ने तंग आकर पुलिस को बुला लिया.
यह भी पढ़ें- बिहार के पंंचायत चुनाव में बंगाल की विदेशी शराब.. डिलेवरी से पहले 1 करोड़ की दारू जब्त
बता दें कि मामला मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के एक प्राथमिक स्कूल के पास का है. मुसहरी थाने के चौकीदार महेश पासवान के बेटे धर्मेंद्र का शराब के नशे में हंगामा करने का वीडियो सामने आया है. किसी ने इस हंगामे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार के बेटे को हिरासत में लेकर उसका ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट किया. जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पूरे मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मुसहरी थाना की टीम ने जाकर आरोपी को हिरासत में लिया है. टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 18 गिरफ्तार
नोट - ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.