मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले के माहपुर गांव में पोखर में डूबने से किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान 12 साल के सुशांत कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
बताया जाता है कि वो किसी काम से घर से निकलकर पोखर के किनारे से होते हुए दूसरी ओर जा रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह पोखर में जा गिरा और डूबने लगा. जब तक उसे कोई बचा पाता तब तक डूबने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुशांत के शव को बाहर निकाला गया.
मुआवजा राशि देने का आश्वासन
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरजेडी नेता कृष्णा पासवान ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और जिला प्रशासन से सरकारी लाभ देने की मांग की. वहीं, सीओ ने भी आपदा प्रबंधन की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया.