मुजरफ्फपुर: जिले में 'तालिबानी पंचायत' के फैसले का ऐसा अमानवीय मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे अपने साथियों के साथ पहुंचे युवक को पहले तो ग्रामीणों ने जमकर पीटा, उसके बाद पंचायत में ले गए. जहां पचंयात ने ऐसा शर्मनाक फैसला सुनाया.
इस पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी मुताबिक, मामला जिले के औराई सैदपुर का बताया जा रहा है. यहां एक युवक की जमकर पिटाई की गई. यही नहीं उसके सिर को आधा मुंडवाकर गांवभर में घुमाया गया. जिस पंचायत में यह घटना हुई. वहां, कुछ युवाओं ने इसे फोन पर कैद कर लिया और अब ये तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
साथियों का भी सिर मुंडवाया गया
पंचायत ने एक नहीं तीन युवकों का सिर मुंडवाया है. वीडियो के मुताबिक कुछ युवक का सिर मुंडवाया जा रहा है. उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसके दोस्त प्रतीत होते हैं.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है