मुजफ्फरपुर: जिले में आए दिन हत्या, लूट और छिनतई जैसी घटनाएं घट रही है, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला जिले के कथैया थानी क्षेत्र का है जहां देर रात आपसी विवाद में चचेरे भाई ने गांव के दबंगों के साथ मिलकर ठेकेदार को गोली मार दी. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बैरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायल ठेकेदार की पहचान सधनपुरा गांव निवासी सनोज राय के रूप में हुई है जो असम के दीमापुर में बिजली की ठेकेदारी करते हैं. वो हाल ही में गांव लौटे थे. घायल के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर रात सभी घर में सो रहे थे सभी गांव के ही रहने वाले अशोक सहनी ठेकेदार को बुलाकर अपने घर ले गया. वहां चचेरे भाई अशोक राय ने उन्हें गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: ससुराल में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल परिसर में गांव के दबंगों का जमावड़ा लगा हुआ है जो पीड़ित परिवार को डरा धमका रहे है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कथैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद का बतया जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.