मुजफ्फरपुर: जिले में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. बोचहां थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम नल जल योजना के ठेकेदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना भुसाही चौक की है. मृतक की पहचान नल जल योजना के संवेदक विजय कुमार साह के रूप में हुई है. हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने शव को घंटों मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर रखकर हंगामा किया. इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. आक्रोशित ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़ फोड़ भी की.
'जल्द होगा मामले का खुलासा'
सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. एएसपी ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद जाम हटा. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि विशेष पुलिस टीम लूट और पुरानी अदावत के बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा. उन्हेंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.