मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार का प्रकोप जारी है. तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चों की मौत नहीं थम रही है. आज भी एसकेएमसीएच में 6 बच्चों ने दम तोड़ा है. वहीं, 15 नए मरीजों को यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
6 और बच्चों की मौत
एसकेएमसीएच में नौनिहालों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है. चमकी बुखार ने यहां भर्ती बच्चों में से 6 और की जान छीन ली. इन बच्चों की आज मौत हो गई.
अब तक 179 मौतें
21वें दिन इलाज के दौरान चमकी बुखार से एसकेएमसीएच में 6 और बच्चों की मौतें हुई हैं. इसी के साथ मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है.
15 नए मरीज भर्ती
चमकी बुखार से बच्चों की मौत की संख्या तो बढ़ ही रही है, नए मरीजों की संख्या में भी कमी नहीं आ रही है. आज भी एसकेएमसीएच में 15 नए बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एईएस के तय प्रोटोकॉल के तहत इनका इलाज किया जा रहा है.