मुजफ्फरपुर: होली पर्व को लेकर जिला पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस को विशेष छापेमारी अभियान में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहर के कई इलाकों में देर रात राहगीरों से लूटपाट करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फपुर: पानापुर में घर से मिला महिला का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
देर रात करते थे लूटपाट
पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बारे में जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया की इस अपराधिक गिरोह को शहर के दो जुड़वा भाई संचालित कर रहे थे. दोनों मुजफ्फरपुर के एक बड़े नर्सिंग होम में काम करते हैं. ये अपराधी अस्पताल के काम से फुर्सत मिलने के बाद देर रात लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे. लूट का विरोध करने पर राहगीर को गोली मार देते थे.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
चार पिस्टल भी बरामद
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि हाल में मुजफ्फरपुर में हुई लूट और गोली मारने की करीब तीन घटनाओं में इस गिरोह ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से लूट के समान के साथ-साथ चार पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है.