मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस की तत्परता से बैंक लूट की योजना विफल हो गई है. पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र में बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार और बाइक बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- लूट की योजना बनाते तीन शातिर अपराधी यूपी के चंदौली से गिरफ्तार
तीन अपराधी गिरफ्तार
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजीपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा. वहीं, अन्य अपराधी भाग गए. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक कट्टा, कारतूस और चोरी की तीन बाइक और 4 मोबाइल बरामद किया है. इनकी निशानदेही पर एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
गिरफ्तार अपराधियों में मिंटू कुमार, रोहित कुमार और मुरारी कुमार शामिल है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह अपराधी बैंक लूट की योजना बना रहे थे और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.