मुजफ्फरपुर: बिहार के गर्मी की तपिश बढ़ने के बाद मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिसकी वजह से एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित 21 बच्चों को भर्ती कराया गया. हालांकि राहत की बात है कि 19 बच्चों को ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने घर वापस भेज दिया है. वहीं दो बच्चों का इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज स्थित पीकू वार्ड में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-Gopalganj News: स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में चमकी का कहर, बच्चे को गोद में लेकर भागते रहे पिता
चमकी बुखार से पीड़ित अस्पताल में भर्ती: एसकेएमसीएच में इस बार अब तक 21 बच्चे चमकी बुखार से ग्रसित भर्ती हुए. जिनमें से अधिकतर बच्चे मुजफ्फरपुर के ही हैं. इसके साथ ही दो बच्चे सीतामढ़ी, चंपारण के भी एक दो बच्चे हैं. उन बच्चों का भी यहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. समय समय पर सभी बच्चों को खाने पीने की चीजें दी जा रही है. इसके साथ ही बच्चों को डॉक्टरों की देखरेख में इलाज भी किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि कुल 21 बच्चों में 19 लोग इलाज कराकर यहां से अपने घर वापस चले गए हैंं.
प्रशासन ने चलाया जागरुकता अभियान: गौरतलब हो कि कई सालों के आंकड़ों के अनुसार उत्तर बिहार में सैकड़ों मासूमों की जान इस चमकी बीमारी से चली गई थी. इस बुखार से सैकड़ों घरों की किलकारी समाप्त हो गई थी. मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बचाव के लिए विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए हैं. जिससे सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोग जागरूक हो पाए. उन सुदूर इलाकों के लोग अपने बच्चे को तेज धूप में जाने से रोकें. उन बच्चों को अपने जूठे फल कभी भी खाने के लिए नहीं दे. इन सारी बातों को ख्याल रखें तब इस तरह की बीमारी से बचा जा सकता है. इसीलिए इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.