मुज़फ्फरपुरः जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी बीच कोरोना संक्रमण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मुज़फ्फरपुर के प्रधान डाकघर के 12 डाककर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधान डाकघर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करोना जांच के लिए एक विशेष जांच कैंप आयोजित किया. उसी दौराम ये मामला सामने आया.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: प्रधान डाकघर में कोरोना 'ब्लास्ट', 5 कर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कार्यालय सील
12 डाककर्मी पॉजिटिव मिले
जानकारी के अनासार के प्रधान डाकघर में एक विशेष जांच कैंप आयोजित कर प्रधान डाकघर मुजफ्फरपुर एवं प्रमंडलीय डाक कार्यालय के 124 डाक कर्मियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 12 डाककर्मी पॉजिटिव पाए गए. 12 डाककर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय एवं प्रमंडलीय सचिव प्रवर डाक अधीक्षक से मिलकर प्रधान डाकघर पूर्णतः सैनिटाइज करा कर कम से कम 72 घंटों के लिए बंद करने की मांग की है.
डाकघर को बंद करने की मांग
सभी प्रतिनिधियों ने प्रवर डाक अधीक्षक से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि प्रधान डाकघर को बंद नहीं किया गया एवं उसका पूर्ण सेनीटाइजेशन नहीं किया गया तो बहुत ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. जिसपर बाद में नियंत्रण करना असंभव होगा. प्रतिनिधियों ने आशंका जताई है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरे मुजफ्फरपुर प्रमंडल के डाक कर्मियों एवं उनके परिवार के बीच कोरोना का संक्रमण फैल सकता है.