ETV Bharat / state

मुंगेर हिंसा में मारे गए युवक के इंसाफ के लिए लोगों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान - युवाओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

अनुराग के इंसाफ के लिए श्यामपुर में युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. कहा यह हस्ताक्षर का पत्र राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कार्यालय जाएगा. अनुराग पोद्दार 26 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हिंसा में गोली का शिकार हुआ था.

मुंगेर
अनुराग के इंसाफ के लिए युवाओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 6:09 PM IST

मुंगेर: जिले में बीते माह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 26 अक्टूबर को लाठीचार्ज एवं गोलीबारी में गोली लगने से कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी निवासी 22 वर्षीय अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी. लगभग घटना का एक महीना बीतने को चला है, लेकिन इस घटना में शामिल दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख शनिवार को बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर दुर्गा स्थान के पास युवाओं ने दोषियों पर कार्रवाई और हिंसा की न्यायिक जांच की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया.

श्यामपुर के युवा ज्ञान कुमार ने कहा कि "घटना के समय नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे भी परिवार को आकर सांत्वना दिए थे. लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई". हम लोग विवश होकर यह हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा हजारों युवा हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए हैं.

मुंगेर के अनुराग के लिए हस्ताक्षर अभियान

वे कहते हैं कि यह हस्ताक्षर का पत्र हम लोग मुंगेर डीएम, एसपी ,कमिश्नर, डीआईजी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजेंगे. जिससे हमारे मुंगेर के श्रद्धालुओं पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार होगा और अनुराग पोद्दार के परिजनों को न्याय मिलेगा.

घटना के बाद चुनाव आयोग ने तत्कालीन डीएम और एसपी को हटाया था.
26 अक्टूबर को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज एवं गोलीबार की की घटना के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के तत्कालीन डीएम राजेश मीणा एवं एसपी लिपि सिंह को हटाने की स्वीकृति दी थी. मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना के 2 दिन बीतने पर पुनः हिंसा हुई थी. जिसमें शहर के पांच थाना को आक्रोशित भीड़ ने आग लगा दिया था. इसके बाद मुंगेर के डीएम और एसपी हटाए गए थे.

मुंगेर: जिले में बीते माह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 26 अक्टूबर को लाठीचार्ज एवं गोलीबारी में गोली लगने से कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी निवासी 22 वर्षीय अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी. लगभग घटना का एक महीना बीतने को चला है, लेकिन इस घटना में शामिल दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख शनिवार को बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर दुर्गा स्थान के पास युवाओं ने दोषियों पर कार्रवाई और हिंसा की न्यायिक जांच की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया.

श्यामपुर के युवा ज्ञान कुमार ने कहा कि "घटना के समय नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे भी परिवार को आकर सांत्वना दिए थे. लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई". हम लोग विवश होकर यह हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा हजारों युवा हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए हैं.

मुंगेर के अनुराग के लिए हस्ताक्षर अभियान

वे कहते हैं कि यह हस्ताक्षर का पत्र हम लोग मुंगेर डीएम, एसपी ,कमिश्नर, डीआईजी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजेंगे. जिससे हमारे मुंगेर के श्रद्धालुओं पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार होगा और अनुराग पोद्दार के परिजनों को न्याय मिलेगा.

घटना के बाद चुनाव आयोग ने तत्कालीन डीएम और एसपी को हटाया था.
26 अक्टूबर को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज एवं गोलीबार की की घटना के बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के तत्कालीन डीएम राजेश मीणा एवं एसपी लिपि सिंह को हटाने की स्वीकृति दी थी. मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना के 2 दिन बीतने पर पुनः हिंसा हुई थी. जिसमें शहर के पांच थाना को आक्रोशित भीड़ ने आग लगा दिया था. इसके बाद मुंगेर के डीएम और एसपी हटाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.