मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश (Young Man Ate Poison in Munger) की. युवक का नाम संदीप कुमार बताया जाता है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताया जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: मुंगेर में परिवर्तन की बयार, 98 में 78 नए चेहरों पर लोगों ने जताया भरोसा
स्थानीय लोगों के मुताबिक कासिम बाजार थाना क्षेत्र (Qasim Bazar Police Station Area) के लल्लू पोखर के रहने वाले 19 वर्षीय संदीप कुमार ने आर्थिक तंगी के कारण शुक्रवार को चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया. जिससे उसकी स्थिति खराब होने लगी. उसके परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल (Munger Sadar Hospital) पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
संदीप की मां कविता देवी ने बताया कि पिता की बीमारी में हम लोगों ने किसी से कर्ज लिया था. जिसने पैसा दिया था वह आज सुबह मेरे बेटे से मांगने आया. घर में पैसे नहीं थे. काम धंधा भी नहीं चल रहा है. पिता बीमार ही रहते हैं.
लॉकडाउन के कारण हम लोगों की स्थिति पहले से और खराब हो गई है. ऊपर से उधारी के पैसे मांगने वाले का घर पर लगातार आना जारी है. इससे परेशान होकर मेरे बेटे ने चूहे मारने की दवाई खा ली. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. उन्होंने कहा कि अगर उसे कुछ हो गया तो हमारे परिवार पर पहाड़ टूट पड़ेगा.
वहीं, सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. असीम ने कहा कि युवक ने जहर है. स्थिति गंभीर है. इलाज चल रहा है. परिजनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की भी सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने जिसे भेजा फर्जीवाड़ा पकड़ने, उसी ने मतदाताओं का बैंक खाता किया खाली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP