मुंगेर: जिले में गुरुवार को भाजपा नगर मंडल मुंगेर से जुड़े कार्यकर्ताओं की आपातकालीन बैठक गुमटी स्थित त्रिमूर्ति पैलेस में हुई. बैठक कि अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजीत कुमार छोटू ने की. इस दौरान अजीत कुमार ने कहा कि अगर इस चुनाव में मुंगेर से भाजपा के कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिला तो पार्टी के सभी कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ सिसामूहिक इस्तीफा ही नहीं देंगे, बल्कि एनडीए के घटक दल जदयू के उम्मीदवार को हराने का भी काम करेंगे.
भाजपा के उम्मीदवार को ही मिले टिकट
बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से मुंगेर विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोकते हुए कहा कि हर हाल में मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतरेगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं कहाना था कि एनडीए के गठबंधन की सहयोगी पार्टी द्वारा बार-बार मुंगेर सीट पर अपना दावा ठोंक कर भ्रम फैलाने का काम कर रही है. इस सीट पर एनडीए गठबंधन की ओर से सिर्फ भाजपा का उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता न कभी दबाव की राजनीति करते हैं और ना ही किसी प्रकार के दबाव को बर्दाश्त करते है.
टिकट ना मिलने पर देंगे सामूहिक इस्तीफा
नगर अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि मुंगेर सीट पर पार्टी वैसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ने का मौका दे, जो पूरी तरह पार्टी के प्रति समर्पित हो, स्वच्छ छवि तथा युवा हो, ताकि मुंगेर विधानसभा क्षेत्र का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा की अनदेखी होने पर सभी कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे.
उन्होंने कहा कि सभी नगर पदाधिकारी, सभी मंच, मोर्चा के अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य और सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, महादलित मोर्चा सभी लोग सामूहिक जन आंदोलन करेंगे और अगर जन आंदोलन से बात नहीं बनी तो सभी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे, उन्होंने कहा कि सामूहिक इस्तीफा देने से भी अगर बात नहीं बनी तो हम लोग जदयू के उम्मीदवार को हराने का भी काम करेंगे.