मुंगेर: हर-हर गंगे, घर-घर गंगे अभियान के तहत गायत्री परिवार के युग निर्माण गंगा जल घर-घर पहुंचाएंगे. अभियान की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार से आये गायत्री मिशन के जोनल 'युग निर्माण' योजना के जोनल पदाधिकारी ने बैठक की.
कार्यकर्ताओं की बैठक
उपजोनल केंद्र जमालपुर गायत्री शक्तिपीठ के ज्ञान यज्ञ परिसर में हरिद्वार के कुंभ पर्व और शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में जमालपुर बरियारपुर और धरहरा प्रखंड के 150 युग निर्माणी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय प्रतिनिधि रामविलास भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वार अब हरिद्वार का गंगा जल आपके द्वार पहुंचेगा.
दिव्य व्यक्तित्व का निर्माण
हरिद्वार के अंतर्गत इस शाखा परिसर में देव स्थापना किया जायेगा. योग की कक्षाएं आयोजित होने से अंधविश्वास द्वेष-क्लेश और निराशा की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी. प्रार्थना, सूर्य-ध्यान और गायत्री उपासना की सकारात्मक उर्जा के प्रभाव से विवेक शांति निर्मलता का वातावरण बनेगा और दिव्य व्यक्तित्व का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश को 6 महीने का दिया है मौका, लेकिन अपराध पर हो नियंत्रण: चिराग पासवान
आध्यात्मिक मूल्यों की स्थापना
उपजोन समन्वयक कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आध्यात्मिक मूल्यों की स्थापना की नितांत आवश्यकता है. जमालपुर शक्तिपीठ केंद्र के वरिष्ठ आचार्य विजय कुमार शर्मा ने गायत्री मिशन के क्रियाकलाप की भावी रणनीति और संगठन के स्वरूप पर अपने विचार व्यक्त किए.