मुंगेर: बिहार में मुंगेर लोकसभा सीट सबसे चर्चित सीटों में एक है. इस सीट से कांग्रेस के टिकट से अंनत सिंह की पत्नी नीलम देवी और जदयू से ललन सिंह चुनावी मैदान में है. इस सीट को लेकर एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. सांसद वीणा देवी ने समर्थको के साथ बैठक में ललन सिंह को जीताने के लिए अपील की.
वीणा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. इस बार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का सीट एलजेपी के खाते में नहीं आया. इससे मुझे यह सीट छोड़नी पड़ी. यह सीट जदयू के खाते में चला गया. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी मेरे बड़े भाई राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को जीताए.
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. यह सीट किसी गलत हाथों में मत दिजिएगा.मै आपके सुख दुख में हमेशा साथ रहुंगी. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी ललन सिंह के पक्ष में वोट मांगा. वहीं, लोगों से नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील भी की.
2014 में वीणा देवी ने जीता था.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए से लोजपा की प्रत्याशी वीणा देवी पहली बार मुंगेर की सांसद बनीं थी. इस सीट पर उन्होंने ललन सिंह को शिकस्त दी थी. वीणा देवी को यहां पर पहली महिला सांसद बनने का गौरव प्राप्त हुआ. लेकिन इस बार समीकरण बदल गए है. वीणा देवी नावादा से चुनाव लड़ रही हैं.