मुंगेर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी का खेल जारी है. मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अपाचे बाइक से शराब की तस्करी करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार बाइक से तीन व्यक्ति अंग्रेजी शराब लेकर खड़गपुर की ओर जा रहे थे. तभी पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए रोको टोको अभियान चलाया और उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने दो शराब तस्करों को बाइक समेत पकड़ लिया. इनके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई है.
पढ़ें- Patna News: पटना में शराब लदे ट्रक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से लाई जा रही थी बड़ी खेप
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार: एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीएसआई उज्जवल कुमार,पीटीसी कुमार रविंद्र के साथ गश्ती पर थे. तभी गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद वरीय पदाधिकारी को मामवे की जानकारी दी गई. निर्णय लिया गया कि रोकोटोको अभियान चलाया जाए. तभी तारापुर की ओर से आ रहे दो बाइक चालक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमे एक बाइक पर सवार दो युवक को खदेड़कर पकड़ा गया तो वहीं दूसरा बाइक चालक बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया.
"दोनों युवकों ने अपना नाम और पता खड़गपुर थाना क्षेत्र के सितुहार गांव निवासी सुनील मांझी और बजरंगी मांझी बताया. वहीं बाइक छोड़कर भागे व्यक्ति के बारे में दोनों ने बताया कि भागने वाला व्यक्ति सिमपुर गांव निवासी रंजन चौधरी था. बजरंगी मांझी के पास से बरामद थैले की जब जांच की गई तो उसमें रखा 180 एमएल का 45 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया."- जितेंद्र कुमार,एसआई
वहीं रंजन चौधरी के बाइक में टंगे थैले में 750 एमएल का 5 बोतल शराब के बरामद किए गए. गिरफ्तार दोनों युवक ने बताया कि हमलोग शांतिनगर बागीचे से शराब लेकर खड़गपुर जा रहे थे.यह सारा शराब रंजन चौधरी का है.हमलोग को चार सौ रुपए मजदूरी देता है.एक दिन के बाद एक दिन शराब लेकर जाया करते थे. वहीं मामले लेकर तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पिछले 10 दिनों से पुलिस इनके पीछे थी.
"गुप्त सूचना पर आज चार माइल के पास से इन लोगो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बाइक को जब्त करते हुए थाना की अभिरक्षा में रखा गया है. वहीं शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया है."- राजेश कुमार रंजन,तारापुर थानाध्यक्ष