मुंगेर: बिहार के मुंगेर में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया (Two Miscreants Arrested In Munger) है. गिरफ्तार दोनों बदमाश कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं. जमालपुर एसबीआई ब्रांच के पास से दोनों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से सी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक भी बरामद की है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में सरेआम फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, CCTV में दिखे सभी अपराधी
कोढ़ा गैंग का दो बदमाश गिरफ्तार: पूरे मामले को लेकर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि, दोपहर एक बजे जमालपुर टाइगर मोबाइल ने गस्ती के दौरान जमालपुर जुबली वेल चौक के पास एसबीआई बैंक के समीप बाइक पर सवार दो युवको को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा. वहीं संदिग्ध अवस्था में देखकर टाइगर मोबाइल बैंक के समीप पहुंचा तभी बाइक में सवार दोनों संदिग्ध युवक बाइक स्टार्ट कर भागने लगे. इसी दौरान टाइगर मोबाइल भी पीछा करना आरंभ कर दिया.
टाइगर मोबाइल ने दोनों को पकड़ा: डीएसपी ने बताया कि टाइगर मोबाइल ने भाग रहे दोनों संदिग्ध युवक को सदर बाजार स्थित एक गली में दबोच लिया. इसके बाद टाइगर मोबाइल ने बाइक की डिक्की की तलाशी ली. इस दौरान बाइख की डिक्की से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, बाइक की मास्टर चाबी और विभिन्न तरह का औजार बरामद किया गया.
दोनों का पहले से रहा है आपराधिक इतिहास: डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कोढ़ा गैंग के सदस्यों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत नया टोला निवासी कछुआ यादव का पुत्र अभिषेक कुमार और बाबूराम का पुत्र मोनू कुमार के रूप में की गई. उन्होंने बताया कि जमालपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों का अपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में जुट गई है.
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल: डीएसपी ने बताया कि मुंगेर कि पुलिस ने कटिहार पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तार कोढ़ा गैंग के दोनों सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. इसकी जांच चल रही है. गिरफ्तार कोढ़ा गैंग के एक सदस्य मोनू कुमार ने बताया कि बंगाल के दार्जिलिंग में रहता था और वहां से कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दे चुका है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: जमालपुर थाना पुलिस इस मामले में जांच आरंभ कर दी है. वहीं मोनू का अपराधिक इतिहास दार्जिलिंग सें था. जिस कारण से मोनू दार्जिलिंग से भागकर वर्तमान समय में कटिहार में रहता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों सदस्य का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. कटिहार की पुलिस से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ली जा रही है.