ETV Bharat / state

मुंगेर में दो दिवसीय उर्स मेला शुरू, दो लाख से अधिक अकीदतमंद आते हैं यहां

बिहार के मुंगेर में दो दिवसीय उर्स मेले (Two Days Urs Fair) का खानकाह रहमानी में आगाज हो चुका है. मेले में विभिन्न राज्यों से आए दुकानदारों ने कई प्रकार की दुकानें लगाई है. जिसके कारण पूरे इलाके में मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Two Days Urs Fair
Two Days Urs Fair
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 5:48 PM IST

मुंगेर: खानकाह रहमानी (Khanqah Rahmani In Munger) में दो दिवसीय लगने वाला उर्स मेला (Two Days Urs Fair) शनिवार से शुरू हो गया है. इसमें बिहार, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड सहित भारत के कई राज्यों से दो लाख से अधिक की संख्या में अकीदतमंद (Devotees Gathered At Urs Fair ) भाग लेंगे. शनिवार की सुबह बाहर से आने वाले लोग अपने बुजुर्गों की मगफिरत और कुरान का जिक्र करते हुए एहतेशाम किया.

यह भी पढ़ें- बगहा: नेपाल में लगने वाले उर्स मेला का हुआ शुभारंभ, श्रद्धालुओं का लगने लगा है जमावड़ा

शनिवार देर शाम मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी (Maulana Ahmed Wali Faisal Rahmani) मिल्लत और अमन को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए तहरीर देंगे. इस इजलास में औरतों व बच्चों के शिरकत की इजाजत नहीं है. इसके बाद अगले दिन रविवार को रहमानी परिवार के बुजुर्ग, पूर्वजों की कब्र पर फातिहा पढ़ेंगे और दुआ करेंगे.

मुंगेर में दो दिवसीय उर्स मेला शुरू

यह भी पढ़ें- बेगूसराय: बखरी इस्माइल शाह के मजार पर उर्स मेला का आयोजन, मेले में दिखे हिंदू-मुस्लिम एकता के रंग

खानकाह रहमानी के प्रवक्ता मोहम्मद इम्तियाज रहमानी ने बताया कि जामिया रहमानी मुंगेर सूबे का मशहूर तालिमी एदारा है. जिसकी बुनियाद मौलाना मोहम्मद अली मुंगेरी ने 1927 में रखी थी. हालांकि 1934 ईस्वी में आए भूकंप के बाद इसे बंद कर दिया गया था. पुनः 1942 में बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के हजरत अमीरे शरियत मौलाना मिन्नतुल्लाह रहमानी नुरुल्लाह ने शुरुआत की.

जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया ने बताया कि शनिवार की देर शाम दस्तारबंदी होगी. जिसमें जामिया रहमानी के सरपरस्त हजरत अमीरे शरियत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के हाथों जामिया रहमानी से फारिग होने वाले 85 उलेमा के सर पर दस्तार बांधी जाएगी.जामिया रहमानी के फ़ारगिन की दस्तारबंदी के खुशनुमा मंजर वहां मौजूद लोग अपनी निगाहों से देख सकेंगे.

खानकाह रहमानी में दो दिवसीय उर्स मेला में लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता से आए कई दुकानदारों ने लजीज व्यंजन के दुकान अस्थाई रूप से लगाए हैं. वहीं गर्म कपड़ों के भी दर्जनों दुकानें लगाई गईं हैं. मध्यप्रदेश, राजस्थान से भी इत्र के दुकानदार यहां आकर दुकान लगाए हुए हैं. कई प्रकार के खान-पान संबंधी विभिन्न खाद्य पदार्थों के अलावे दर्जनों दुकानें मेले को लेकर इलाके में खुले हैं. पूरा इलाके में मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: खानकाह रहमानी (Khanqah Rahmani In Munger) में दो दिवसीय लगने वाला उर्स मेला (Two Days Urs Fair) शनिवार से शुरू हो गया है. इसमें बिहार, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड सहित भारत के कई राज्यों से दो लाख से अधिक की संख्या में अकीदतमंद (Devotees Gathered At Urs Fair ) भाग लेंगे. शनिवार की सुबह बाहर से आने वाले लोग अपने बुजुर्गों की मगफिरत और कुरान का जिक्र करते हुए एहतेशाम किया.

यह भी पढ़ें- बगहा: नेपाल में लगने वाले उर्स मेला का हुआ शुभारंभ, श्रद्धालुओं का लगने लगा है जमावड़ा

शनिवार देर शाम मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी (Maulana Ahmed Wali Faisal Rahmani) मिल्लत और अमन को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए तहरीर देंगे. इस इजलास में औरतों व बच्चों के शिरकत की इजाजत नहीं है. इसके बाद अगले दिन रविवार को रहमानी परिवार के बुजुर्ग, पूर्वजों की कब्र पर फातिहा पढ़ेंगे और दुआ करेंगे.

मुंगेर में दो दिवसीय उर्स मेला शुरू

यह भी पढ़ें- बेगूसराय: बखरी इस्माइल शाह के मजार पर उर्स मेला का आयोजन, मेले में दिखे हिंदू-मुस्लिम एकता के रंग

खानकाह रहमानी के प्रवक्ता मोहम्मद इम्तियाज रहमानी ने बताया कि जामिया रहमानी मुंगेर सूबे का मशहूर तालिमी एदारा है. जिसकी बुनियाद मौलाना मोहम्मद अली मुंगेरी ने 1927 में रखी थी. हालांकि 1934 ईस्वी में आए भूकंप के बाद इसे बंद कर दिया गया था. पुनः 1942 में बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के हजरत अमीरे शरियत मौलाना मिन्नतुल्लाह रहमानी नुरुल्लाह ने शुरुआत की.

जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया ने बताया कि शनिवार की देर शाम दस्तारबंदी होगी. जिसमें जामिया रहमानी के सरपरस्त हजरत अमीरे शरियत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के हाथों जामिया रहमानी से फारिग होने वाले 85 उलेमा के सर पर दस्तार बांधी जाएगी.जामिया रहमानी के फ़ारगिन की दस्तारबंदी के खुशनुमा मंजर वहां मौजूद लोग अपनी निगाहों से देख सकेंगे.

खानकाह रहमानी में दो दिवसीय उर्स मेला में लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता से आए कई दुकानदारों ने लजीज व्यंजन के दुकान अस्थाई रूप से लगाए हैं. वहीं गर्म कपड़ों के भी दर्जनों दुकानें लगाई गईं हैं. मध्यप्रदेश, राजस्थान से भी इत्र के दुकानदार यहां आकर दुकान लगाए हुए हैं. कई प्रकार के खान-पान संबंधी विभिन्न खाद्य पदार्थों के अलावे दर्जनों दुकानें मेले को लेकर इलाके में खुले हैं. पूरा इलाके में मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.