मुंगेर: कोतवाली थाना क्षेत्र के जहाज घाट से पुलिस ने दो हथियार तस्कर को एक कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है. मुंगेर आरक्षी अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से एक कार्बाइन, दो मैगजीन, 2500 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया है. एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरीतल्ले के निवासी वासुदेव राम का पुत्र वीरू कुमार अपने साथी के साथ जहाज घाट के रास्ते हथियार लेकर आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार और रंजीत कुमार ने अपने पुलिस बलों के साथ जहाज घाट की घेराबंदी की और नाव से उतरने वाले सवारियों की जांच की"- राजीव रंजन, आरक्षी अधीक्षक
"जांच के क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार तेजी से भागने का प्रयास करने लगा. जिसे संदेह के आधार पर पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों अभियुक्त वीरू कुमार और अश्विनी कुमार कासिम बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है" - राजीव रंजन, आरक्षी अधीक्षक
देसी निर्मित कार्बाइन बरामद
तलाशी के दौरान वीरू के हाथ में लिए गए प्लास्टिक थैला से एक काला रंग का देसी निर्मित कार्बाइन, दो खाली मैगजीन, सैमसंग का मोबाइल, बाइक और 2500 नगद राशि से भरा एक काले रंग का पर्स बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कांड संख्या 375/20 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.