मुंगेर: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पोलो मैदान में परिवहन मेला 2021 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर डीएम रचना पाटिल, डीटीओ रमाशंकर कुमार, एसडीएम खगेश चन्द्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मौजूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम रचना पाटिल ने चयनित 26 लाभुकों को बारी-बारी से वाहनों की चाबी सौंपी.
परिवहन मेला का आयोजन
चाबी वितरण के दौरान डीएम ने लाभुकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने वाहन पर सवार यात्रियों को ध्यान में रखकर गाड़ी चलाएं. इस अवसर पर डीटीओ रामाशंकर कुमार ने कहा कि लाभुक वाहन क्रय करने के बाद सभी कागजात जल्द कार्यालय में सौंप दें. जिससे नियमानुसार सब्सिडी देने में सहूलियत होगी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा का संदेश
26 लाभुकों को सौंपी गई चाबी
डीटीओ ने मौजूद लाभुकों से कहा कि अपनी क्षमता के अनुसार कम से कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा आमदनी प्राप्त करने का तरीका अपनाएं. जिससे कि पुनर्भुगतान करने में आसानी हो. वहीं, इस अवसर पर पहुंचे विभिन्न एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान समय में ई-रिक्शा का क्रय मूल्य 165000 है. बिजली से 7 घंटे में चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर तक इस वाहन का परिचालन किया जा सकता है. इस वाहन में लाभुकों को सरकार की ओर से 70 हजार की सब्सिडी मिलती है.