मुंगेर: बिहार के मुंगेर में कृष्ण सेतु पर आवगमन 5 जून तक बंद (Traffic on Krishna Setu in Munger closed) कर दिया गया है. उत्तर बिहार को पूर्व बिहार से जोड़ने वाला मुंगेर खगड़िया सड़क पुल कृष्ण सेतु पर आवगमन 5 जून तक बंद है. गौरतलब है कि इस पुल का उद्घाटन 11 फरवरी को दिल्ली से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी सहित आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों ने मुंगेर लाल दरवाजा आकर उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद अब तक इस पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें- यादों में नाव और जहाज का सफर! मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल चालू होने के बाद नौका परिचालन बंद
2 दिनों के लिए बंद किया गया पुल: वहीं, कई स्थान पर एप्रोच पथ बन ही रहा है. ऐसे में पुल चालू तो हो गया. लेकिन इस पर पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद है. लोगों का आवागमन इस पर सामान्य रूप से चल रहा है लेकिन अब यह पुल 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. मुंगेर खगड़िया रेल सह सड़क पुल के सड़क पुल से परिचालन 3 जून यानी शुक्रवार 3 जून से सुबह 8:00 से 5 जून के शाम 6 बजे तक परिचालन बंद रहेगा. इस संबंध में मुंगेर सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने बताया की एनएचआई के अधिकारी इस पैनल लोड टेस्ट के लिए पुल बंद करने का अनुरोध किए थे.
'एनएचआई के अधिकारी इस पैनल लोड टेस्ट के लिए पुल बंद करने का अनुरोध किए थे. उनके अनुरोध पत्र पर जिला प्रशासन ने पुल पर आवागमन बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान कंपनी के अधिकृत ट्रक जिससे लोड टेस्ट होगा, वही चलेंगे. पुल बंद होने की जानकारी खगड़िया, बेगूसराय सहित मुंगेर के अन्य इलाके में माइकिंग कर दी गई है. साथ ही पुल के दोनों और बैरिकेडिंग लगा दिया गया है तथा पुल बंद होने संबंधी फ्लेक्स भी चिपका दिया गया है. सेतु बंद होने से लोगों को खगड़िया जाने के लिए एकमात्र वैकल्पिक नाव का सहारा है. नहीं तो चार चक्का वाहन से लगभग 140 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर पहुंचना होगा.' - खुशबू गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी
रेल सह सड़क पुल का हुआ था लोकार्पण: बिहार के मुंगेर में 696 करोड़ की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबे एनएच 333बी के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया (Munger Khagaria Rail Cum Road Bridge Inaugurated) था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से ही रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट से पर्दा हटाया. मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे थे. परियोजना का उद्घाटन होते ही मुंगेर खगड़िया सड़क पुल पर आवागमन शुरू हो गया था.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को होगा मुंगेर-खगड़िया सड़क पुल का उद्घाटन, CM के साथ जुड़ेंगे नितिन गडकरी, घोरघट पुल का भी लोकार्पण
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP