मुंगेर: तीन अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के 13 सदस्य को पुलिस ने 6 हथियार, 13 कारतूस और लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सभी अपराधी बिहार के अलावे झारखंड में भी सुपारी लेकर हत्या, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. सभी गिरफ्तार अपराधी मुंगेर के ही हैं.
डकैती और सुपारी किलर का कार्य
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि यह सभी अपराधी बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर और झारखंड के कई जिले में सक्रिय थे. ये लोग लूट, डकैती और सुपारी किलर का कार्य करते थे. मुंगेर पुलिस को सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना अंतर्गत हसनगंज ब्रह्मस्थान के पास एक बगीचे में अपराधियों का जमावड़ा हुआ है. सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में एसआईओयू प्रभारी विनय कुमार, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, सफिया सराय ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार और बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के साथ छापेमारी की गई.
छापेमारी में 13 अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी में 13 अपराधी गिरफ्तार किए गए. अपराधियों ने कई लूट, डकैती, हत्या और छिनतई कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि 6 हथियार और 13 गोलियां इनके पास से मिली है. साथ ही लूट के दो बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद निजाम आलम उर्फ गुड्डू मियां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजी सुभान इलाके का है. वह कुख्यात अपराधी है. उस पर यूएपीए के तहत कार्रवाई भी की गई है.
दो लूट की बाइक बरामद
इसके अलावा अजय ठाकुर उर्फ पांडा, गौरव यादव, मिथुन दास, संतोष मंडल, रवि राज उर्फ रवि यादव, वीरेंद्र यादव उर्फ कालू यादव, संतोष यादव उर्फ कुर्रा, राजा कुमार यादव, नीरज यादव, ओमप्रकाश सिंह उर्फ फंटूश, छोटू यादव और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी मासकेट, पांच देसी पिस्तौल, .315 बोर की 13 गोलियां, एक डायगार, एक चाकू, दो लूट की बाइक और लूटे गए 4 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं.
सभी मोस्ट वांटेड अपराधी
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बिहार के अलावे झारखंड में सक्रिय इन तीनों गिरोह के 13 सदस्यों का गिरफ्तार होना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. सभी मोस्ट वांटेड अपराधी हैं. इन लोगों पर हत्या, लूट, छिनतई और डकैती के मामले भी दर्ज हैं. सभी अपराधियों का मुख्य पेशा सुपारी लेकर किसी की हत्या कर देना, डकैती करना और लूट की घटना को अंजाम देना है. सभी गिरफ्तार अपराधी मुंगेर के ही हैं. तीनों गिरोह अब एक साथ हो गए थे. जिससे इलाके में कई घटनाएं घट रही थी. इनकी गिरफ्तारी के बाद अपराध पर अंकुश लगेगा.