ETV Bharat / state

तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- उपचुनाव में दोनों सीट जीत गए तो बिहार में 'खेला' हो जाएगा - Leader of Opposition Tejashwi Yadav

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां दमखम के साथ जुट गयी हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है. पढ़िये पूरी खबर..

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:25 AM IST

मुंगेर: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) के मतदान को लेकर जैसे-जैसे दिन नजदीक आता जा रहा है. प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly Constituency) के संग्रामपुर प्रखंड में एक बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि उपचुनाव में अगर राजद (RJD) को दोनों सीटों पर जीत मिलती है तो आने वाले समय में खेला होगा. उनके इस बयान से साफ हो रहा है कि वो बिहार में सत्ता परिवर्तन के मूड में हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस और RJD एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने को तैयार : शाहनवाज हुसैन

चार दिवसीय कैंपेन के लिये तारापुर पहुंचे तेजस्वी यादव चौथे दिन तारापुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड के कुमारसार में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से राजद के अरूण साह को जिताने की अपील की. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनाव में दोनों सीट अगर राजद की झोली में आती है तो आने वाले दिनों में खेला होगा. इस बात को सुनकर जनता उत्साहित होकर तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगी.

देखें वीडियो

तेजस्वी यादव के खेला करने वाले बयान से राजद के समर्थक काफी खुश हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने विधानसभा में राजद को जनादेश दिया था लेकिन वर्तमान सरकार चोर दरवाजे से अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई. उन्होंने कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. सबसे सबसे बड़ा जनादेश मिलने का गौरव राजद को ही मिला है. ऐसे में चोर दरवाजे से आई सरकार की आयु कम है. अगर उपचुनाव में दोनों सीट से राजद जीतेगी तो बड़ा खेला होगा. तेजस्वी यादव के इस बयान से साफ है कि वह सत्ता परिवर्तन करने के मूड में हैं.

दरअसल तेजस्वी यादव 16 अक्टूबर को अपने चार दिवसीय प्रचार यात्रा पर तारापुर पहुंचे थे. जहां वे चार दिनों में विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से राजद के पक्ष में वोट डालने की अपील की. अपने चार दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संग्रामपुर प्रखंड के कुमरसार में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया.

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजद ने पूरा जोर लगा दिया है. चुनाव प्रचार के लिए राजद ने जहां 43 विधायक और 6 पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खुद तारापुर विधानसभा (Tarapur) क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करते नजर आए. वहीं, कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 20 तारीख के बाद राजनीतिक चहल कदमी भी बढ़ेगी. बड़े-बड़े नेताओं का दौरा भी शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:JDU ज्वाइन करने के बाद नीतीश कुमार से मिले रोहित चौधरी, कहा- तारापुर में जीत पक्की

मुंगेर: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) के मतदान को लेकर जैसे-जैसे दिन नजदीक आता जा रहा है. प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly Constituency) के संग्रामपुर प्रखंड में एक बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि उपचुनाव में अगर राजद (RJD) को दोनों सीटों पर जीत मिलती है तो आने वाले समय में खेला होगा. उनके इस बयान से साफ हो रहा है कि वो बिहार में सत्ता परिवर्तन के मूड में हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस और RJD एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने को तैयार : शाहनवाज हुसैन

चार दिवसीय कैंपेन के लिये तारापुर पहुंचे तेजस्वी यादव चौथे दिन तारापुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड के कुमारसार में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से राजद के अरूण साह को जिताने की अपील की. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनाव में दोनों सीट अगर राजद की झोली में आती है तो आने वाले दिनों में खेला होगा. इस बात को सुनकर जनता उत्साहित होकर तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगी.

देखें वीडियो

तेजस्वी यादव के खेला करने वाले बयान से राजद के समर्थक काफी खुश हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने विधानसभा में राजद को जनादेश दिया था लेकिन वर्तमान सरकार चोर दरवाजे से अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई. उन्होंने कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. सबसे सबसे बड़ा जनादेश मिलने का गौरव राजद को ही मिला है. ऐसे में चोर दरवाजे से आई सरकार की आयु कम है. अगर उपचुनाव में दोनों सीट से राजद जीतेगी तो बड़ा खेला होगा. तेजस्वी यादव के इस बयान से साफ है कि वह सत्ता परिवर्तन करने के मूड में हैं.

दरअसल तेजस्वी यादव 16 अक्टूबर को अपने चार दिवसीय प्रचार यात्रा पर तारापुर पहुंचे थे. जहां वे चार दिनों में विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से राजद के पक्ष में वोट डालने की अपील की. अपने चार दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संग्रामपुर प्रखंड के कुमरसार में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया.

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजद ने पूरा जोर लगा दिया है. चुनाव प्रचार के लिए राजद ने जहां 43 विधायक और 6 पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खुद तारापुर विधानसभा (Tarapur) क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करते नजर आए. वहीं, कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 20 तारीख के बाद राजनीतिक चहल कदमी भी बढ़ेगी. बड़े-बड़े नेताओं का दौरा भी शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:JDU ज्वाइन करने के बाद नीतीश कुमार से मिले रोहित चौधरी, कहा- तारापुर में जीत पक्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.