मुंगेर (तारापुर): मोटरसाइकिल चोरी कांड (motorcycle theft in tarapur) के आरोपी महाबली यादव के बांका जिला स्थित घर पर तारापुर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया. मौके पर शंभूगंज थाने की पुलिस भी मौजूद रही. मोटरसाइकिल चोरी कांड का आरोपी 23 महीनों से फरार चल रहा है. उसके घर शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज रावत एवं तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया.
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में देसी कट्टे के साथ 6 लोग गिरफ्तार, एसपी का दावा- पश्चिम बंगाल से जुड़ा है कनेक्शन
क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार 2021 में तारापुर थाना में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की थी. लेकिन, मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिसके बाद उसके घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया. बांका जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र के छत्रहार गांव निवासी महाबली यादव कई वर्षों से फरार चल रहा है.
कुर्की जब्ती की होगी कार्रवाईः थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी मामले में आरोपी महाबली यादव 23 माह से फरार है. जिसके विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार निर्गत किया गया है. इसका विधिवत तामिला कराया गया. अगर जल्द ही आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो, कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. इश्तेहार तामिला होने के 30 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करना है.
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर : विशेष अभियान में पुलिस ने 9 शराबी और तीन जुआरी को किया गिरफ्तार
मामले में दो आरोपी गिरफ्तारः उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. जबकि चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था. इधर शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज रावत ने बताया कि महाबली यादव शंभुगंज थाना कांड संख्या 298/2020,मारपीट मामले में भी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस को तलाश है. मौके एसआई उज्ज्वल कुमार, एएसआई महेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.